उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत बीते 11 जुलाई को हुई थी, जिसके तहत मंगलवार 18 जुलाई को मानसून सत्र का आखिरी दिन है. मानसून सत्र के आखिरी दिन आज उत्तर प्रदेश की विधानसभा में सदन की कार्यवाही (assembly monsoon session) के दौरान विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर लामबंद दिखाई दिया. कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष द्वारा उठाये गए सवालों का जवाब देते हुए सरकार ने माना कि 15 मार्च से 9 मई तक 729 हत्याएं 60 डकैतियां हुईं हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी से 29 हज़ार 441 यात्री इस वर्ष करेंगे हज यात्रा!
विपक्ष के सवाल पर सरकार ने दिया जवाब-
- मानसून सत्र के आखिरी दिन आज विपक्ष ने कानून व्यवस्था को लेकर घेरा.
- विपक्ष द्वारा उठाये गए सवालों के जवाब में सरकार ने माना कि 15 मार्च से 9 मई तक 729 हत्याएं 60 डकैतियां हुईं हैं.
ये भी पढ़ें: 7 फेरे लेने वाले पति ने पत्नी को जहर देकर दी खौफनाक मौत!
- इस दौरान योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि हर सरकार में अपराध होते हैं.
- उन्होंने कहा की सरकार अपराध रोकने को लेकर गंभीर है.
ये भी पढ़ें: कानपुर: टेम्पो पलटने से एक मासूम की मौत, 12 लोग घायल!
- सरकार ने द्वारा किया कि हत्या और रोड होल्डअप में कमी आई है.
- मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा की अभी तक 126 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है.
- जबकि 3 लोगों के खिलाफ रासुका लगाया गया.
ये भी पढ़ें: लखनऊ चिड़ियाघर में शेरनी की मौत!
- सरकार ने माना कि प्रदेश में अब तक लूट की 799 घटनाएं हुईं है.
- जबकि प्रद्सेह में 2682 हुए अपहरण और 803 रेप के मामले भी दर्ज किये गए हैं.
ये भी पढ़ें: अनोखा मंदिर जहां देवताओं के बीच मौजूद है अंग्रेज अधिकारी की मूर्ति!