वायु सेना स्टेशन बख्शी का तालाब (बीकेटी) ने 08 अक्टूबर 2017 को भारतीय वायु सेना की 85वीं वर्षगांठ उत्साह, जोश व हर्षोल्लास के साथ मनायी। इस उपलक्ष्य में वायुसेना स्टेशन द्वारा एक पखवाड़ेे तक विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। (indian air force)
वीडियो: लखनऊ में पुलिस बूथ के भीतर मानसिक विक्षिप्त महिला से बलात्कार
यूपी के 52 जिले और 8 शहरी क्षेत्रों में मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत
- इस दौरान एक शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया।
- जिसमें सभी वायु सैनिकों को पूर्ण समर्पण के साथ राष्ट्र सेवा के लिए कार्य निष्ठा की शपथ दिलायी गई।
वीडियो: अश्वनी सिंह ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, एक घंटे में लगाईं 2760 पुश-अप
सैन्य कर्मियों के लिए लगाया गया चिकित्सा शिविर
- इस अवसर पर वायु सैनिकों एवं स्कूली बच्चों के लिए एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
- इसके अतिरिक्त वीर नारियों के लिए चायपान का आयोजन एवं सेवारत वायु सैन्य कर्मियों के लिए एक चिकित्सा शिविर भी लगाया गया।
वीडियो: शिक्षिका ने 2 मिनट में 30 डंडे मार पहली कक्षा के छात्र के हाथ-पैर तोड़े
- वायु सेना स्टेशन बख्शी का तालाब के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन जे. सुआरेस ने स्टेशन के वायु सैन्यकर्मियों को संबोधित करते हुुए सभी कर्मियों का आह्वान किया कि वे अपने बेहतर युद्ध कौशल के साथ किसी भी चुनौतियों से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई के साथ-साथ आॅपरेशनल तैयारियों को बनाये रखें।
इंजीनियरिंग कालेजों में दलित छात्रों से परीक्षा शुल्क वसूलने की कोशिश
- उन्होंने अपने एयर बेस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह बेस न केवल आॅपरेशनल कार्रवाई को पूरा करने में सक्षम है।
यूपी के 5 हजार प्राथमिक विद्यालयों में होगी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई
- बल्कि प्राकृतिक आपदा के दौरान स्थानीय प्रशासन को सहयोग व राहत एवं बचाव कार्यो में भी तत्पर है।
- इस अवसर पर उन्होंने अपने भूतपूर्व वायु सैन्यकर्मियों को याद किया। (indian air force)
- जिन्होंने अपने उत्कृष्ट एवं अथक योगदान से भारतीय वायु सेना को शनदार 85वें वर्ष तक पहुंचाया।
वीडियो: हापुड़ में सड़क हादसा, दो की मौत आधा दर्जन से अधिक घायल