लोकसभा में एक दिलचस्प वाक्या तब सामने आया जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने जैव विविधता उद्यानों से संबंधित प्रश्न के तहत उत्तर प्रदेश के इटावा में ‘लॉयन सफारी’ में दो शेरों की मौत का विषय उठाया। मुलायम ने बेहद दुखी स्वर में कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी द्वारा भेंट किए गए दो शेर मर गए।

  • लोकसभा में सपा सुपीमों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब मैंने और अखिलेश यादव ने उनसे शेर मांगे थे।
  • उन्होने कहा कि मैं मोदी साहब को धन्यवाद देना चाहता हूं। हमने उनसे जितने शेर मांगे, उतने शेर उन्होंने दिये।
  • मुलायम सिंह यादव ने कहा कि यह गंभीर विषय है..हमारे शेर मर गए।
  • राज्य के तमाम आला अधिकारी इसके लिए जी जान लगा रहे हैं, लेकिन बात तब भी नहीं बन पा रही है।
  • उन्होंने कहा कि इटावा में उद्यान में शेरों के लिए उत्तम डॉक्टर से लेकर सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराईं गईं।
  • लॉयन सफारी नहीं बना पाने के दर्द के बीच मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में खुद बयान दिया।
  • उन्होंने कहा कि अगर बीमार शेरों की हालत में सुधार करने के लिए उनकी तरफ से कोई गलती हुई है तो उसे सुधारने के लिए वो तैयार हैं।
  • लेकिन इटावा में लॉयन सफारी वह हर हालत में बनाना चाहते हैं।
  • सपा प्रमुख ने कहा, निवेदन है कि आप अच्छे डॉक्टर उपलब्ध करा दीजिए।
  • सपा प्रमुख ने कहा कि आप इस बात की जांच भी करा दें कि शेर क्यों मरे।
  • लाख कोशिशों के बावजूद सपा सुप्रीमों का यह सपना पूरा नहीं हो पा रहा है।

84 वें जन्मदिन पर छोटे लोहिया को याद कर भावुक हुए मुलायम!

अब तक 9 शेरों की मौतः

  • इटावा लॉयन सफारी बनाने की कोशिश 2012 में शुरू हुई थी।
  • इस प्रयास में प्रदेश सरकार अब तक करीब सौ करोड़ रुपये खर्च कर चुकी हैं।
  • राज्य सरकार के बजट से 240 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया जा चुका है।
  • लेकिन इसके बावजूद शेरों को इटावा की जमीन रास नहीं आ रही हैं।
  • पिछले 2 सालों में, 5 शावकों को मिलाकर अब तक यहां 9 शेरों की मौत हो चुकी है।
  • फिलहान इटावा की लॉयन सफारी में सात शेर बचे हैं।
  • इसमें से एक शेरनी की हालत खराब है और उसका बचना मुश्किल लगता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें