उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार सहित 9 वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और पीपीएस एसोशिएसन के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ प्रकाश सहित 6 वरिष्ठ पीपीएस अधिकारी लंबी प्रशासनिक सेवा पूरी कर शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए। इन्हें विभागों में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वागत के बाद भावभीनी विदाई दी। इनमें दो अधिकारी केंद्रीय प्रतिनयुक्ति पर तैनात हैं। बस्ती और चित्रकूट धाम के मंडल आयुक्त की कुर्सी भी आज खाली हो रही है। वहीं प्रदेश के नए मुख्यसचिव डॉ. अनूप चन्द्र पाण्डेय शाम 5 बजे एनेक्सी भवन में पदभार ग्रहण करेंगे।

ये आईएएस अधिकारी हुए सेवानिवृत्त

अफसरशाही में 1981 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनिल स्वरूप और प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार प्रथम तथा 1982 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दिनेश सिंह 30 जून को लंबी प्रशासनिक सेवा पूरी कर चुके हैं। इनमें अनिल और दिनेश केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। 2002 बैच के आईएएस और बस्ती के मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह प्रथम और चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त रामविशाल मिश्र भी इन अफसरों के साथ आज सेवानिवृत्त हो गए। दोनों मंडलों में नए अफसरों की जल्द तैनाती की जाएगी। अन्य रिटायर होने वाले अफसरों में 2005 बैच की आईएएस अधिकारी व विशेष सचिव नियुक्ति अनीता श्रीवास्तव तथा 2002 बैच के आईएएस अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह सीताराम यादव व जयप्रकाश शामिल हैं।

ये पीपीएस अधिकारी हुए सेवानिवृत्त

इसके अलावा 1986 बैच के पीपीएस अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव, 1990 बैच के पीपीएस अधिकारी अमिताभ प्रकाश, 1993 बैच के पीपीएस अधिकारी रामअवतार, 1999 बैच के पीपीएस अधिकारी सत्य प्रकाश राय, 2001 बैच के पीपीएस अधिकारी शिवकुमार प्रथम और 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी हवलदार यादव भी आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

डॉ. अनूप चंद्र पांडेय प्रदेश के नए मुख्य सचिव

नवनियुक्त मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय शनिवार को मुख्य सचिव राजीव कुमार से कार्यभार ग्रहण करेंगे। 1984 बैच के आईएएस अधिकारी अनूप कुमार कार्यभार ग्रहण करने के बाद अफसरशाही के कई महत्वपूर्ण पदों पर बदलाव की तैयारी में हैं। कई वरिष्ठ अफसरों पर तरजीह देकर नियुक्त किए जाने की वजह से अनूप ने वरिष्ठ अफसरों से ट्रांसफर करने की तैयारी में है जो सचिवालय में कार्यरत हैं। 1982 बैच के आईएएस अधिकारी चंद्र प्रकाश, 1983 बैच के आईएएस चंचल कुमार तिवारी और संजीव सरन के अलावा 1984 बैच के आईएएस अधिकारी ललित वर्मा सचिवालय में कार्यरत हैं। फिलहाल यूपी परिवहन निगम के चेयरमैन सतर्कता आयुक्त और महानिदेशक राज्य ग्रामीण विकास संस्थान जैसे खाली चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि राजस्व परिषद में सदस्य के पद पर भी कुछ अफसरों को समायोजित करने का विकल्प है।

ये भी पढ़ें- पुलिस की जांच में फर्जी निकली प्रॉपर्टी डीलर के घर पड़ी डकैती की कहानी

ये भी पढ़ें- लखनऊ: हजरतगंज में आईपीएस की बेटी से छेड़छाड़, विरोध पर पीटा

ये भी पढ़ें- रिश्ते के चाचा ने 6 साल की मासूम का अपहरण कर किया दुष्कर्म

ये भी पढ़ें- संस्कृति हत्याकांड: 20 हजार मोबाइल नंबर और 100 संदिग्धों से पूछताछ, नतीजा शून्य

ये भी पढ़ें- रिश्वत मांगने के आरोप में दो अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टेमी इंडिया कांफ्रेंस का करेंगे उद्घाटन

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें