अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (Prisoners host International Yoga) पर एक तरफ जहां पूरी दुनिया योग कर रही थी वहीं यूपी की जेलों में बंद कैदियों ने भी योग किया।
- जानकारी के अनुसार प्रदेश में कुल 70 कारागार जिसमे नैनी (इलाहाबाद), वाराणसी, फतेहाबाद, बरेली तथा आगरा में 5 केंद्रीय कारागार और लखनऊ और बरेली में 03 विशेष कारागारों में बंद कैदियों ने योग किया।
- इन सभी कारागारों की कुल क्षमता 58,111 है जिसमे 51,839 पुरुष, 2,956 महिला और 3,316 अल्प-व्यस्क शामिल है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में लाखों लोगों ने किया योग!
इतनी संख्या में बंद हैं कैदी
- सूचना के अनुसार योग दिवस के इस कार्यक्रम में कारागारों में 65,152 विचाराधीन कैदी जिसमे 59,507 पुरुष, 2,706 महिला, 3,001 अल्पव्यस्क, 227 विदेशी तथा 115 अन्य कैदी के अतिरिक्त महिला कैदियों के साथ 239 बालक और 165 बालिकाएं शामिल थीं।
ये भी पढ़ें- योग दिवस में लगीं 1000 बसें, 200 पॉइंट से कर रहीं मदद!
- यूपी के कारागारों में कुल 92,830 लोगों ने योग किया जिसमे 11,470 केंदीय कारागारों तथा 699 विशेष कारागारों में थे।
- इनमे 364 विदेशी कैदी शामिल थे।
- जेल सूत्रों के मुताबिक, (Prisoners host International Yoga) योग करते समय यह कैदी काफी उत्साहित थे जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योग गुरु बाबा रामदेव से प्रेरित थे।
ये भी पढ़ें- आगरा में 10000 लोगों ने राज्य मंत्री के साथ किया योग!
नरेंद्र मोदी, बाबा रामदेव ने लखनऊ में किया योग
- तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जन-मानस को योग के प्रति जागरूक करने एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ में योग किया।
- उन्होंने रमाबाई रैली स्थल पर आयोजित विशेष योग शिविर में प्रतिभाग किया।
- इस अवसर पर सी.एम.एस. के लगभग 5000 छात्रों ने भी प्रधानमंत्री के साथ योग कर भारत की इस प्राचीन विरासत को विश्व के कोने-कोने में पहुंचाया।
- वहीं बारिश में (Prisoners host International Yoga) पीएम मोदी के साथ जब लोगों ने योग किया तो उन्हें काफी आनंद की अनुभूति हुई।
ये भी पढ़ें- तस्वीरें: लखनऊ मेट्रो को मिली पांचवीं ट्रेन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#21 June 2017
#21 जून 2017
#92830 prisoners did yoga
#92830 कैदियों ने किया योग
#Baba Ramdev
#dr Shakuntala Misra National Rehabilitation University
#in Lucknow
#International Yoga Day 2017
#International Yoga Day celebrations
#photo
#prison
#prisoners did yoga
#Ramabai Ambedkar ground
#security system
#traffic system
#UP
#Video
#vishwa yog diwas 2017
#World Yoga Day 2017
#yoga in jail
#अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2017
#कैदियों ने किया योग
#जेल
#जेल में योग
#डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय
#फोटो
#बाबा रामदेव
#यातायात व्यवस्था
#यूपी
#रमाबाई अंबेडकर मैदान
#विश्व योगा दिवस 2017
#वीडियो
#सुरक्षा-व्यवस्था
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.