पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को भाजपा पूरे देश में ऐतिहासिक रूप से मनाने जा रही है। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को अटल (Atal Bihari) के जन्मदिन पर नोएडा के बॉटेनिकल गार्डेन से दक्षिण दिल्ली के कालकाजी मंदिर तक मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने अटल के जन्मदिन पर यूपी की जेलों में बंद 93 कैदियों को रिहा करने का फैसला लिया है।
- इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ता कहीं पिंजरों में कैद पंक्षियों को आजाद कर अटल की लंबी उम्र की कामना करेंगे तो कहीं लड्डू बांटेंगे।
इन कैदियों को किया जायेगा रिहा (Atal Bihari)
- बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 25 दिसंबर को 93वां जन्मदिन है।
- इसी दिन क्रिसमस भी है, इस ऐतिहासिक दिन पर यूपी की जेलों में बंद कैदियों के लिए खुशखबरी है।
- अटल वाजपेयी के जन्मदिन पर ऐसे कैदियों के रिहा किया जायेगा जिन्होंने सजा पूरी कर ली है, लेकिन अपना जुर्माना अदा नहीं कर सके हैं। (Atal Bihari)
- उत्तर प्रदेश की जेलों में 135 कैदी ऐसे हैं, जिन्होंने सजा तो पूरी कर ली है, लेकिन जुर्माना अदा न कर पाने के चलते जेल में बंद है।
- अटल बिहारी वाजपेयी के 93वें जन्मदिन पर इन 135 कैदियों में से 93 कैदियों को रिहा कर दिया जायेगा।
- प्रदेश के गृह सचिव ने सूबे के जेल अधीक्षक को इन कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें