Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

94 इंस्पेक्टरों को मिला दीपावली गिफ्ट, सीओ के पद पर हुआ प्रमोशन

sp surendra das critical condition DGP op singh going

sp surendra das critical condition DGP op singh going

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने दीपावली के उपलक्ष्य में नवरात्र के दूसरे दिन 94 पुलिस निरीक्षकों को प्रोन्नति का तोहफा दिया है। इलाहाबाद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में बृहस्पतिवार को हुई विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में 1 जुलाई-2018 से लेकर 30 जून -2019 तक रिक्त होने वाले पुलिस उपाधीक्षकों के सभी 94 पदों के लिए प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। इसका लाभ नागरिक पुलिस के निरीक्षकों के साथ पीएसी के कंपनी कमांडर और प्रतिसार निरीक्षकों को मिलेगा।

फिलहाल 30 सितंबर तक पुलिस उपाधीक्षक के 34 पद रिक्त हैं। जुलाई में 12 और अगस्त व सितंबर में 6-6 पुलिस उपाधीक्षक रिटायर हुए थे। तीन पुलिस उपाधीक्षकों को कंपलसरी रिटायरमेंट दिया गया और 7 पुलिस उपाधीक्षक प्रोन्नति पाकर अपर पुलिस अधीक्षक बन गए। ऐसे में कुल 34 पद रिक्त हुए जिन्हें अधिसूचना जारी होने के बाद तैनाती दी जाएगी। इस महीने के अंत तक आठ और पुलिस उपाधीक्षक रिटायर हो जाएंगे।

इस तरह पहली नवंबर तक पुलिस महकमे को 42 नए पुलिस उपाधीक्षक मिल जाएंगे। बाकी हर महीने जैसे जैसे पद रिक्त होंगे, वरिष्ठता सूची के अनुसार उसी क्रम में इंस्पेक्टर को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नति दी जाएगी। 30 जून-2019 तक की एडवांस प्रोन्नति होने से बार-बार डीपीसी नहीं करनी होगी। इलाहाबाद में हुई विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अनिरुद्घ यादव, गृह विभाग के विशेष सचिव मार्कंडेय शाही और अपर पुलिस महानिदेशक हरिराम शर्मा मौजूद रहे।

गौरतलब है कि इससे पहले पदोन्नति की आस संजोये 25091 सिपाहियों को कल आखिरकार हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति दी गई। डीजीपी ओपी सिंह ने सिपाहियों की पदोन्नति पर मुहर लगा दी। जिस सिपाहियों को प्रमोशन मिला है, उनमें 1975 बैच से 2004 बैच के सिपाही शामिल हैं। बीते दिनों करीब 29 हजार सिपाहियों की सूची पदोन्नति के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड भेजी गई थी। डीजीपी ने बताया कि भर्ती बोर्ड के घोषित परिणाम पर पदोन्नति दी गई है। वर्ष 2016 में 8762 व वर्ष 2017 में 5030 आरक्षियों को मुख आरक्षी के पद पर पदोन्नति दी गई थी। अब तक अराजपत्रित पुलिसकर्मियों के विभिन्न पदों पर 36062 पुलिसकर्मियों की पदोन्नति दी गई है। वर्ष 2016 में 15803 तथा वर्ष 2017 में 8910 अराजपत्रित पुलिसकर्मियों को पदोन्नति दी गई थी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

वार्ड 47 के नागरिक अभी तक तरस रहे हैं विकास के लिए

kumar Rahul
7 years ago

गैंगरेप में असफल होने पर किशोरी को जिंदा जलाया!

Sudhir Kumar
8 years ago

कुशीनगर में स्कूल वैन हादसे का मामला, एडीजी रेलवे बीके मौर्या का बयान- ये बहुत ही दुखद हादसा हुआ है, जिसमे कई बच्चो की जाने गई है और कई लोग घायल हुए है, घायलो का उपचार हो रहा है, मामले की जांच कमिश्नर गोरखपुर द्वारा की जा रही है, प्रथम दृष्टया वैन चालक की लापरवाही सामने आ रही है, ड्राइवर सही ढंग से रेल को आते देख नही पाया, पैसेंजर ट्रेन थी जिसकी रफ्तार ज्यादा तेज नही थी, यदि ध्यान दिया गया होता तो इस घटना को रोका जा सकता था, बहुत सारे मानव रहित क्रासिंग होती है, घटना कैसे हुई है ये देखना होगा, ओवर लोडिंग की बात काफी कॉमन हो रही है, जहा स्कूलों में बच्चो के लिए गाडिया लगी हुई है, वहां बच्चो को लेकर ओवर लोडिंग नही होनी चाहिए, इसे लेकर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, मानव रहित क्रासिंग को लेकर रेल प्रशासन को कार्रवाई करनी होगी, इसमे उचित निर्णय लेना होगा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version