नोटबंदी के बाद जैसे-जैसे 31 मार्च नजदीक आ रही है वैसे ही कालेधन वाले माफिया और सक्रिय हो रहे हैं। ताजा मामला यूपी के मेरठ जिले का है यहां एक महिला के जनधन एकाउंट में 99 करोड़ 99 लाख आने से हडकम्प मच गया। महिला ने बैंक अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई न होने पर पीड़िता के पति द्वारा प्रधानमंत्री और आयकर विभाग को मेल पर सूचना दी गयी है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम में रहने वाली शीतल नाम की एक महिला ने 2015 में शारदा रोड स्थित स्टेट बैंक की शाखा में जनधन एकाउंट खोला था। इस जीरो बैलेंस खाते में शीतल के छह सौ रुपये मात्र थे। लेकिन 18 दिसम्बर को शीतल जब एटीएम पर बैलेंस चेक करने पहुंची तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी। उसके जनधन खाते में लगभग 99 करोड़ 99 लाख रुपया आ गया। एक घरेलू महिला के खाते में इतनी बड़ी धनराशि आ जाने से उसकी रातों की नींद उड़ गयी। अब देखना यह होगा कि यह बैंक के सॉफ्टवेयर की गलती से हुआ है या किसी ने जान बूझकर महिला के जनधन एकाउंट में इतनी बड़ी राशि को जमा किया है। फिलहाल सम्बंधित विभाग के अधिकारी मामले की पड़ताल में जुटे हैं। वहीं महिला के परिवार में खौफ व्याप्त है।