उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक सपा विधायक का गनर थोड़ी देर के लिए करोड़पति तब बन गया जब उसने अपने बैंक खाते में 99 करोड़ 99 हजार 999 रुपये देखे। गनर एटीएम से रुपये निकालने के लिए गया तो रुपये नहीं निकले तो उसने बैलेंस चेक किया तो एटीएम से लगभग 100 करोड़ की पर्ची निकल आई। यह देख कर वह घबरा गया और फौरन उसने यह बात विधायक को बताई। सरकारी गनर ने इसकी लिखित शिकायत कानपुर जिलाधिकारी से की है।

सपा के चर्चित विधायक इरफान सोलंकी का है गनर

  • समाजवादी पार्टी के चर्चित विधायक इरफान सोलंकी के गनर गुलाम जिलानी सिद्दीकी के एसबीआई खाते में 99 करोड़ 99 लाख 99 हजार 999 रूपये उसके सेलरी अकाउंट ने आ गये।
  • गनर उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही है। उसे इस बात की जानकारी तब हुई जब वह मंगलवार शाम को एटीएम से पैसे निकालने गया था।
  • पहले तो उसके एकॉउंट से कैश नहीं निकाला। फिर उसने मौजूदा बैलेंस देखा तो वह हैरान हो गया।
  • तत्काल गनर स्टेट बैंक आफ इंडिया मेन ब्रांच गया जहां उसका एकॉउंट था।
  • लेकिन रात होने की वजह से बैंक में कोई नहीं मिला। उसके बाद गनर ने विधायक को सूचना दी।
  • गनर के अनुसार उसके खाते में 72 हजार रुपये पहले से ही पड़े थे।
  • वह शाम को चार हजार रुपये निकालने के लिए गया था।
  • इसके बाद विधायक के साथ मिलकर सिपाही ने डीएम को प्रार्थना पत्र दिया है।
  • इसमें लिखा है कि यह रुपया मेरे द्वारा नहीं जमा कराया गया है न ही मैं यह जानता हूं कि यह रूपये कैसे या किसके द्वारा मेरे खाते में आये हैं।
  • डीएम कौशल राज शर्मा ने मामले की जांच करवाने के लिए बैंक अधिकारियों को आदेश देने की बात कही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें