उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले की कमलापुर थानाक्षेत्र स्थित विद्याज्ञान स्कूल में एक छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में सीढ़ी से नीचे गिर गया। छात्र नीचे गिरते ही लहूलुहान हो गया। घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्कूल प्रशासन ने गंभीर हालत में छात्र को चरक अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हलाकि स्कूल प्रशासन इसे हादसा मानकर अपना पल्ला झाड़ने में लगा है। वहीं सूत्रों का कहना है कि छात्र को किसी ने धक्का दे दिया इससे वह नीचे आ गिरा और उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
यह है पूरा मामला
- जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से बलिया जिले के मधुबनी बरैया के रहने वाले परसुराम शर्मा का 15 वर्षीय बेटा अंकित शर्मा नवोदय विद्यालय के विद्याज्ञान स्कूल सीतापुर में 9वीं में वहीं हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था।
- वह खाना खाकर हॉस्टल में जा रहा था तभी रहस्यमय हालत में सीढ़ियों से नीचे आ गिरा। छात्र नीचे गिरते ही लहूलुहान हो गया।
- आनन-फानन में स्कूल प्रशासन ने गंभीर हालत में छात्र को चरक अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है।
स्कूल प्रशासन ने व्यक्त की संवेदना
- इस सम्बंध में स्कूल के प्रिंसिपल शेख डेविड जॉन ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि विद्याज्ञान सीतापुर से हमारे एक विद्यार्थी के निधन को लेकर हम बेहद शोकग्रस्त हैं।
- उसके साथ दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना घटी जिसके तुरन्त बाद उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया।
- डाॅक्टरों की सलाह पर उसे लखनऊ शहर भेजा गया। हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका।
- हम इस मुश्किल घड़ी में उसके परिवार एवं अभिभावकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हैं।
- हम सम्बन्धित अधिकारियों के सम्पर्क में हैं और उन्हें पूरा सहयोग प्रदान कर रहें हैं।