बड़ी खबर मुरादाबाद से सामने आई जहां डबल डेकर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं थी सूचना पर पहुचे मुरादाबाद डिवीजन के आला अधिकारी राहत बचाव कार्य शुरू कर दिए।
- दरहसल मुरादाबाद शहर के कटघर स्टेशन के पास उस समय हड़कंप मच गया,
- जब लख़नऊ से आनंद विहार(दिल्ली) डबल डेकर ट्रेन नं 12583 (Lucknow Anand Vihar Double Decker Express 12583) मुरादाबाद रामपुर होते हुए लखनऊ जा रही थी।
- हादसे का शिकार हो गई।
मुरादाबाद से रवाना होते हुए आउटर दो डिब्बे हुए बेपटरी
- बताया जा रहा है ट्रेन जब मुरादाबाद से रवाना हुई तो आउटर पर पहुंचते ही इसके दो डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्राइवर ने आपातकालीन ब्रेक लगाए
- जिसके चलते एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
- लेकिन हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप जरूर मच गया।
- घटना के बाद सभी यात्रियों ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकले तो देखा तो पता चला कि ट्रेन बेपटरी हो गई है
- यात्रियों ने बताया कि स्टेशन के पास मौजूद लोगों ने जब चिल्लाया तब इसकी जानकारी मिलीं
- फ़िलहाल लोग अभी भी सहमे हुए हैं।
- सूचना मिलते ही मुरादाबाद डिवीजन के सारे अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]