पीसीएस यानी सम्मिलत राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2020 को लेकर बड़ी अपडेट

 

लखनऊ. पीसीएस यानी सम्मिलत राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2020 को लेकर बड़ी अपडेट आई है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission, UPPSC) ने पीसीएस परीक्षा-2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पहले 21 मई निर्धारित की गई थी. मगर अब देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते इसे बढ़ा दिया गया है.
अब 4 जून तक कर सकेंगे आवेदन.
पीसीएस यानी सम्मिलत राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2020 के आवेदन के लिए 21 मई की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 4 जून कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission, UPPSC) ने जानलेवा महामारी कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लागू किए लॉकडाउन को देखते हुए ये फैसला किया है.
बैंक में शुल्क जमा करने की तारीख भी बढ़ी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission, UPPSC) ने न सिर्फ आवेदन की अंतिम तिथि को ही बढ़ाया है, बल्कि् बैंक में शुल्क जमा करने की तिथि में भी बदलाव किया है. पहले बैंक में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 मई निर्धारित की गई थी. मगर अब इसे बढ़ाकर 2 जून कर दिया गया है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें