एक गॉव, एक कॉल, एक सिपाही की पहल से जनता को मिलेगा न्याय।
अब समय से न्याय दिलाने की जिम्मेदारी होगी पुलिस पर।
गॉव में कोई नहीं भटकेगा न्याय की गुहार में, घर बैठे सुनी जायेगी समस्या, होगा समय से निस्तारण।
जौनपुर- पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था एवं अपराध और अपराधियों के नियंत्रण हेतु “एक गॉव, एक कॉल, एक सिपाही“ की एक नई पहल शुरू की गयी है जिसके अन्तर्गत प्रत्येक गॉव में प्रतिदिन बीट आरक्षी कॉल कर गॉव का हाल-चाल लेगा तथ गॉव में होने वाली हर छोटी-बडी घटना की जानकारी की जा रही है। गॉव में होने घटना से थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष को अवगत कराकर तुरन्त निस्तारण कर पीडित को न्याय दिलाया जा रहा है। प्रत्येक बीट आरक्षी द्वारा उसके आवंटित क्षेत्र में रहने वाले संदिग्ध/सक्रिय अपराधियों की गतिविधियों नजर रखी जा रही है। क्षेत्र में होने वाली हर घटना से अवगत कराने हेतु चुने हुए सम्भ्रान्त व्यक्तियों के माध्यम से गॉव में होने वाली हर घटना/कार्यक्रम/धरना आदि की वास्तविक स्थिति की जानकारी कर निस्तारण कराया जा रहा है। इस पहल के अन्तर्गत प्रतिदिन शाम के समय गॉव के किसी एक व्यक्ति विशेष से फोन द्वारा सम्पर्क कर वर्तमान स्थिति की जानकारी ली जा रही हैं। इस तरह शान्ति-व्यवस्था हेतु हर गॉव पर पुलिस की नजर बनी हुई है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]