हरदोई – संडीला कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ रोड पर शमशान घाट में लगी आग
हरदोई –
संडीला कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ रोड पर शमशान घाट में लगी आग, आग लगने से कमरों में रखी लकड़ी, फर्नीचर आदि सामान जलकर खाक, रास्ता सकरा होने के कारण मौके पर नही पहुंच सका दमकल वाहन, नगर पालिका परिषद के टैंकरों द्वारा बुझाई गई आग
संडीला कस्बे के लखनऊ रोड़ स्थित रामतारा शमशान घाट में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे वहां बने कमरों में रखी हजारो रुपये की लकड़ी, कुर्सियां, पानी के ड्रम, सीढ़ी आदि सामान जलकर खाक हो गया। रास्ता सकरा होने के कारण दमकल वाहन मौके पर नही पहुंच सका जिसके बाद जिसके बाद नगर पालिका परिषद की टीम द्वारा टैंकरों से पानी लाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से सामान जलने के आलावा कमरे की दिवालो पर दरारे पड़ गयी है
Report – Hariamol
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें