मथुरा- विकास खण्ड राया में तैनात तकनीकि सहायक के ख़िलाफ़ मनरेगा घोटाले की उच्च स्तरीय शिकायत की गई है।
जिससे ब्लॉक के अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।मनरेगा घोटाले की जाँच उप निदेशक सांख्यकीय आगरा नवीन चुतर्वेदी को सौपी है।जिन्होंने ब्लॉक कार्यालय पहुँच कर शिक़ायत से सम्बंधित साक्ष्य जुटाये।दरअसल ब्लॉक पर तकनीकि सहायक उमेश कुमार कई वर्षों से तैनात है।पूर्व में भी मनरेगा से जुड़ी शिकायतें जेई की हुई थी।जिसमें टीएसी कमेटी को जाँच के लिए भेजा था।शासन स्तर पर हुई शिक़ायत के बाद फिर एकबार मनरेगा से जुड़े जेई सहित ब्लॉक के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।उप निदेशक सांख्यकीय नवीन चुतर्वेदी और उनकी टीम द्वारा कार्यालय से मस्टरोल,मजदूरों के भुगतान आदि दस्तावेज़ अपने क़ब्जे में किये गये।बताया गया है कि जेई द्वारा अपने सगे सम्बन्धियो की फर्म पर सरकारी पैसे का भुगतान किया गया।साथ ही वर्षो से एक ही विकासखण्ड में सेवा देते हुए अपने परिवार के लोगों की फर्म बनाकर आय से अधिक सम्पति अर्जित की गई है।फ़िलहाल अधिकारी इस शिकायत पर निष्पक्ष जाँच करने की बात कह रहे हैं
Report – Jay