हाथरस जिले में छिनैती, लूट, ठगी जैसी घटनाओं को अपराधी लगातार अंजाम देते आ रहे हैं, लेकिन हाथरस पुलिस घटनाओं अंजाम देने वाले अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। अपराधी बेखौफ होकर एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे है लेकिन अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहां बैंक में पैसा जमा करने गया एक युवक के ठगी का शिकार हो गया। युवक को ठगने के बाद ठग मौके से फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
घर से निकला था बैंक पैसे जमा करने
जानकारी के मुताबिक कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव जोगिया निवासी विनय मंडी समिति स्थित घर से बैंक में 60 हजार रुपये जमा करने के लिए जा रहा था। विनय पैसे जमा करने के लिए जैसे ही बैंक पहुंचा वहां पहले से ही दो ठग मौजूद थे। पीड़ित विनय ने बताया की जैसे ही पैसे जमा करने के लिए बैंक में दाखिल हुआ तो बैंक में पहले से ही मौजूद दो लोगों ने बैंक में खाता खोलने के लिए अपने पास बुलाया और एक गड्डी में से दो हजार रुपये का एक नोट निकाल कर दो लाख रूपये की गड्डी बता कर मेरे साथ ठगी की है। जैसे ही मैंने गड्डी खोलकर देखा उसमे पैसे नहीं थे कागज के टुकड़े थे।
बैंक में मचा हड़कंप
बैंक में जब युवक के साथ हुई 60 हजार की ठगी की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। ठग ने युवक के साथ 60 हजार की ठगी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। वहीं विनय ठगों के झांसे में आने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।