आस्था कहे या अंधविश्वास लोगों का विश्वास करें या ईश्वर की कृपा दरअसल इन दिनों मंदिरों में मूर्तियों के दूध पीने का मामला एक बार फिर तूल पकड़ लिया है इसे आस्था कहे या अंधविश्वास अंधविश्वास अंधविश्वास लेकिन इस तरह का मामला सामने आने के बाद लोगों का कौतूहल बढ़ता जा रहा है
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है
- जहां कहीं शिव की सवारी नंदी बाबा की मूर्ति द्वारा भक्तों की चढ़ाई गयी जल और दूध को ग्रहण की जा रही है।
- तो वहीं उसी तरह तरह लड्डू गोपाल कहे जाने वाले जाने वाले श्री कृष्ण की मूर्ति को दूध पिलाने का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।
- जिसने भी इस वायरल वीडियो को देखा वह मंदिरों की तरफ दौड़ गया।
- बता दे कि वायरल वीडियो में दावा यह भी किया जा रहा है की भगवान का चमत्कार है जो दूध और पानी ग्रहण कर रहे हैं
- कुछ महिलाओं का यहां तक भी कहना है कि वह 200 से 300 ग्राम दूध पिला चुकी हैं
- फिलहाल जिस भी मंदिर में ऐसा कुछ देखा जा रहा है वही भक्तों की भीड़ भी जुट रही है
- उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में शिव की सवारी नंदी बाबा की मूर्ति को दूध और पानी पिलाया जा रहा है
तो वही लखनऊ में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला
- साथ ही साथ जौनपुर के भी कुछ कुछ स्थान जहां यह दावा किया जा रहा है कि भगवान श्री कृष्ण अपने चमत्कार से लोगों के द्वारा चढ़ाए गए दूध को ग्रहण कर रहे हैं।
- एक बार फिर अफवाह फैल गई कि भगवान की प्रतिमा दूध पी रही है
- इस बार या या खबर उत्तर प्रदेश के लखनऊ और जौनपुर से हैं
- दरअसल बीते दिनों खुटहन से एक वीडियो वायरल हुआ था
- जिसमें कुछ भक्तों द्वारा भगवान शिव के सवारी नंदी को दूध पिला रहे हैं
- तो वही घरों में विराजमान चम्मच के सहारे कटोरी में दूध लेकर लड्डू गोपाल को यह दूध उनके मुक्त के पास रखा गया
- जहाँ देखते ही देखते दूध चम्मच से अचानक गायब हो जाता है
- वही दूसरा वीडियो जनपद के ही रामपुर थाना क्षेत्र से वायरल हो रहा है
- जहां वही दावा किया जा रहा है जो खुटहन थाना क्षेत्र से वीडियो वायरल में दावा किया गया।
- फिलहाल लोगों में इतना कौतूहल था कि लोग वीडियो एक दूसरे को वायरल कर इसकी जानकारी दे रहे हैं
- साथ ही लड्डू गोपाल वन लड्डू गोपाल वन शिव की सवारी नंदी का दूध पीने वाले मामले में कितनी सच्चाई है को लेकर तरह तरह की काफी चर्चाएं क्षेत्र में हो रही हैं।
रिपोर्ट :- तन्मय बरनवाल
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]