आजमगढ़ के सठियांव मे एक चीनी मिल के उद्घाटन के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में मुलायम सिहं यादव और अमर सिहं एक साथ नजर आयेंगे। इससें पहले भी कई मौको यह दोनो नेता एक साथ नजर आ चुके हैं।
- आजमगढ़ के सठियांव चीनी मिल परिसर में मंगलवार को सीएम अखिलेश और सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव के आगमन को देखते हुए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
- यह देश की बड़ी चीनी मिलो में से एक होगी जिसका उद्घाटन सीएम अखिलेश और मुलायम सिंह करेंगे।
- इस दौरान जिले के 39 परियोजनाओं का लोकार्पण और 3 दर्जन से अधिक योजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा।
- इस मौके पर प्रदेश के तमाम बड़े अधिकारी की मौजूदगी भी होगी।
- सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चीनी मिल के अन्दर और मंच पर बैठने के लिए लोगों को चिन्हित कर लिया गया है।
- मुलायम सिंह यादव चुनाव जीतने के बाद दूसरी बार करेंगे आजमगढ़ का दौरा।
- अमर सिहं और मुलायम सिहं यादव की बढ़ती नजदीकियों की वजह से यह अटकले भी लगाई जा रही है कि अमर सिहं दोबारा समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर सकते है।
- गौरतलब है कि अमर सिंह कभी सपा के कद्दावर नेताओं में से एक थे मगर कुछ राजनैतिक कारणों की वजह से उन्होंने समाजवादी पार्टी से किनारा कर लिया था।
- सपा को छोड़ने के बाद खबर आ रही थी कि अमर सिंह भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ जायेंगे।
- तमाम विवादों के बाद पिछले कुछ दिनों से कई मौको पर मुलायम सिहं और अमर सिंह एक साथ देखे जा चुके हैं ।