हाथरस-लोडिंग टेम्पो के अनयंत्रित होकर पलटने से एक यात्री की मौके पर हुई दर्दनाक मौत और आधा दर्जन यात्री हुए गंभीर घायल। जिन्हे स्थानीय लोगो ने 108 एम्बुलेंस की मदत से सीएचसी सादाबाद में भर्ती कराया है सभी घायलों का सीएचसी सादाबाद में उपचार जारी। घायलों में एक महिला और 9 साल का मासूम भी शामिल है।कोतवाली सादाबाद क्षेत्र मानिकपुर और मढ़ाका के पास हुई घटना.