लखनऊ से अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी खड़ी ट्रक से टकरा गई जिसमें 16 श्रद्धालु घायल हो गए।
सभी श्रद्धालुओं को अयोध्या के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर नाजुक हालत में 2 श्रद्धालुओं को लखनऊ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। 8 श्रद्धालुओं को हल्की चोट आई थी जिनको प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
श्रद्धालुओं का पांच जत्था 5 पिकअप गाड़ी में लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र से अयोध्या आ रहा था। थाना रौनाही क्षेत्र के अरकुना चौराहे के पास खड़ी ट्रक से टकरा गया।जिसमे 16 श्रद्धालु घायल हो गए। माना जा रहा है पिकअप ड्राइवर की पलक झपक जाने कारण यह हादसा हुआ। सावन महीने में मंगलवार के दिन लखनऊ के श्रद्धालु अयोध्या जाकर दर्शन पूजन करने वाले थे लेकिन अयोध्या पहुंचने से पहले ही रौनाही थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए।
Report- Vinod
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें