उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की पोल खोलने वाला मथुरा का जवाहरबाग कांड एक बार फिर होने वाला है और इस बार इसकी तैयारी लखनऊ में जोर-शोर से चल रही है ! इस बार इसमें किसी राजनेता का हाथ नहीं होगा बल्कि अभिनेता इस घटना को जवाहरबाग पर खेल दिखा कर करेगें।
क्या है मथुरा कांड का पूरा कार्यक्रम:-
- बात चौंकाने वाली है मगर सच है।
- शहर के थिएटर आर्टिस्ट मिलकर मथुरा कांड को मंच पर दर्शाने वाले हैं।
- यह प्ले 9 अगस्त को मंच पर सबके सामने सच पेश करेगा।
- इस प्ले के लेखक और निर्देशक मुकेश वर्मा हैं।
- इस नाटक के बहाने मथुरा में जान गंवाने वाले शहीदों को याद किया जायेगा और सिस्टम की पोल खुलेगी।
- मथुरा कांड में रामवृक्ष यादव के साम्राज्य को ख़त्म करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
- जिस तरह से पुलिस को मुठभेड़ करनी पड़ी उसके पीछे मौजूदा सरकार के कई नेताओं के नाम सामने आये।
- रामवृक्ष यादव को सियासत की छांव मिल रही थी जिससे उसने मथुरा में अपनी हुकूमत जमा ली थी।
- रामवृक्ष यादव के पाप का घड़ा भर गया तो उसकी लंका में आग लगाने पहुंचे पुलिस कर्मियों को अपने जान गंवानी पड़ गई।
मथुरा कांड में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी सरकार को किया तलब !
- एएसपी मुकुल द्विवेदी हो या फिर एसओ संतोष यादव दोनों ने रामवृक्ष रुपी कंस को मार गिराने के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दिया।
- यूपी सरकार के नाक के नीचे रामवृक्ष यादव अपने अवैध काम कर रहा था।
- सिस्टम की पोल खोलने के लिए सत्यपथ रंगमंडल ने हिंदी ड्रामा मथुरा को मंच पर लाने की कोशिश की है।
- प्ले के लेखक और निर्देशक मुकेश वर्मा ने बताया की नाटक में दिखाने की कोशिश की गई है की कोई बेवजह क्यों लड़ रहा है?
- एक बेवक़ूफ़ किसी को फॉलो करता है तो उसके पीछे सैकड़ों चल देते हैं।
- इससे किसी को कोई फ़ायदा नहीं मिलने वाल।
- इस नाटक के जरिये दोनों पुलिस कर्मियों के परिवार के हालात के साथ ही मथुरा कांड की सच्चाई सामने लाने की कोशिश की जाएगी।
मथुरा हिंसा के मास्टमांइड रामवृक्ष यादव की मौत के दावों को कोर्ट ने किया खारिज!
बिना आईडी प्रूफ के नहीं देख सकेंगे नाटक:-
- मुइस प्ले के लेखक और निर्देशक मुकेश वर्मा ने बताया की इस नाटक को देखने के लिए आईडी प्रूफ लाना होगा।
- जब आईडी प्रूफ होगा तभी दिया जायेगा टिकट।
- यह नाटक 9 अगस्त को कैसरबाग के रायउमानाथ बली प्रेक्षागृह में होगा।
- इस प्ले में शशिकांत दुबे, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, शक्ति मिश्र, मधु सैनी अभिनय करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Ashutosh Srivastava
Reporter at uttarpradesh.org, News Junkie,Encourager not a Critique Admirer of Nature.