इश्क में पड़कर फिलीपींस से हरदोई के एक गांव में पहुंची युवती -प्रेमी की गरीबी देख युवती को आई घर की याद-देखें पूरी कहानी।

हरदोई।

हरदोई में रह रही फिलीपींस की महिला भेजी गई स्वदेश
मंझिला थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक के साथ रह रही थी महिला
अगस्त 2019 में आई थी भारत भ्रमण पर
लॉक डाउन के दौरान पासपोर्ट बीजा खत्म होने पर एंबेसी को दी जानकारी
एम्बेसी से अधिकृत लोगों के द्वारा ले जाई गयी महिला
युवक को जारी होगा नोटिस मांगा जाएगा जवाब

statement of the women
statement of the women

हरदोई के मंझिला थाना इलाके में एक युवक के घर रह रही फिलिपिंस की महिला को एम्बेसी के द्वारा उसके देश को वापस भेजा गया है।महिला भारत भ्रमण के दौरान आई हुई थी और इसी बीच हुआ मंझिला थाना इलाके के एक युवक के संपर्क में आ गई।पुलिस युवक से अब नोटिस जारी कर जवाब तलब करेगी।

फिलीपींस एम्बेसी को एक महिला ने मैसेज भेजकर सूचित किया कि उसका पासपोर्ट व बीजा समाप्त हो गया है और वह मंझिला थाना क्षेत्र में एक गांव में रह रही है।इसके बाद एम्बेसी के द्वारा अधिकृत व्यक्तियों को भेजकर महिला को उसके देश को रवाना किया गया।

embassy of the republic of philippines
embassy of the republic of philippines

दरअसल महिला अक्टूबर 2019 में भारत भृमण पर आई थी और इसी बीच युवक के संपर्क में आ गयी और दिल्ली से लेकर गांव तक रह रही थी।लॉक डाउन के दौरान उसका बीज पासपोर्ट समाप्त हो गया था। अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह ने बताया युवती को स्वदेश भेजा गया है और महिला थाना इलाके के युवक को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया जा रहा है।
विजुअल

Report- Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें