भारत सरकार ने आधार कार्ड (aadhaar card) के सम्बन्ध में सभी राज्य सरकारों को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि संपत्ति का ब्यौरा अब आधार कार्ड से लिंक किया जाए.
आधार कार्ड से लिंक होगा संपत्ति का ब्यौरा:
- भारत सरकार ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है.
- पत्र के अनुसार सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया गया है कि संपत्ति के ब्यौरे को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू करें।
- संपत्ति के ब्यौरे को आधार कार्ड से जोड़ना होगा.
- अचल संपत्ति के सभी दस्तावेज आधार से लिंक लिए जायेंगे.
- यानी अचल संपत्ति के सभी दस्तावेजों का डिजिटलाइजेशन किया जायेगा.
- वहीँ खेत-खलिहानों और घरों के कागजातों का भी डिजिटलाइजेशन किया जायेगा.
- 14 अगस्त तक आधार कार्ड से संपत्ति के ब्यौरे को लिंक करने की डेडलाइन रखी गई है.
- बिना आधार कार्ड वाली संपत्ति को बेनामी संपत्ति माना जायेगा.
- सरकार उस संपत्ति को जब्त कर लेगी.
और पढ़ें:
- इसरो के मार्स ऑर्बिटर मिशन ने पूरे किए हैं 1000 पृथ्वी दिवस!
- मीरवाईज़ के पाक को बधाई वाले ट्वीट की J&K के उपमुख्यमंत्री ने की निंदा!
- विपक्ष कोविंद को राष्ट्रपति बनाने में सहयोग करें- केपी मौर्या!
- बीजेपी से जुड़े होने के कारण कोविंद को बनाया उम्मीदवार-मायावती!
- सहकारिता मंत्री ने किया को-ऑपरेटिव बैंक का निरिक्षण, नदारद मिले अधिकारी!