ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था और महिलाओं पे बढ़ते अत्याचार को देखते हुए “आम आदमी पार्टी “ने किया प्रदर्शन

  • आम आदमी पार्टी ने आगरा के सजंली कांड को लेकर किया प्रदर्शन
  • जौनपुर- आगरा में संजली के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने की घटना व महिलाओं के विरुद्ध अत्याचार, ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था से आक्रोशित आम आदमी पार्टी जौनपुर की इकाई ने जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया |
  •  राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा, बता दे की आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष डॉ अनुराग मिश्र ने बताया कि आज पूरे उत्तर प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था व महिलाओं पर हो रहे अत्याचार व आगरा में संजली को जिंदा जलाने की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा हैं।
  • वर्तमान में योगी सरकार में बलात्कार हत्या व क्षेत्र छेड़खानी जैसी घटनाएं आम हो गई है।
  • लगातार बढ़ते अपराध के चलते महिलाएं अपने आप को प्रदेश के हर कोने में असुरक्षित महसूस कर रही हैं और उनके अंदर डर का माहौल पैदा हो गया है |
  • डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि संजलि हत्याकांड की सीबीआई जांच होनी चाहिए तथा ऐसे समस्त मामलों में फास्ट ट्रेक कोर्ट के द्वारा 3 माह के भीतर निस्तारण कर दोषियों को निश्चित रूप से सजा मिल जानी चाहिए |
  • जिला सचिव मोहम्मद हैदर खान ने कहा कि कानून व्यवस्था के प्रश्न पर योगी सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है तथा लोगों का ध्यान भटकाने के लिए अब बजरंगबली के जाति बताने पर लग गई है।
  • विधानसभा प्रभारी मडियाहूँ अजय यादव ने कहा कि बेटी- बचाओ, बेटी -पढ़ाओ का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पा रही।
  • शाहगंज विधानसभा प्रभारी मोहम्मद गालिब ने कहा कि संजलि हत्याकांड ने पूरे प्रदेश व समाज को शर्मसार किया है, हम इसकी निंदा करते हैं !
  • जिला संगठन संयोजक सोम कुमार वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को कायम करने में पूरी तरह से नाकाम रही है और आगे आने वाले चुनाव में उसे इसका परिणाम भुगतना ही होगा |
  • आप की नारी शक्ति की जिलाध्यक्ष नंदिनी साहू ने कहा कि जब प्रदेश में बेटियां भाजपा के कुशासन से बचेंगी, तभी तो पढ़ेंगी |
  • विधानसभा प्रभारी मुंगराबादशाहपुर मनीष केसरी ने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर सरकारी कार्यालयों में निर्देश देकर जबरदस्ती सुशासन दिवस का कार्यक्रम आयोजित करा रही है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें