आम आदमी पार्टी ने ‘420’ रुपये का ‘चेक’ किया पीएम मोदी के नाम. गांधी प्रतिमा पर भीख मांगकर इकठ्ठा किये 420 रुपये। भीख मांगकर किया प्रदर्शन, घोटाले और राफेल डील पर उठाये सवाल। पीएम मोदी पर उद्योगपतियों को संरक्षण देने का आरोप। पीएम मोदी को घोटाले न करने की कही बात, पैसे की जरुरत पर आम आदमी भीख मांगकर देने को तैयार।

आम आदमी पार्टी ने आज मोदी सरकार की घातक नीतियों व फ़्रांस के साथ हुए राफेल डील में भारी अनियमितताओं के विरोध में हजरतगंज जी.पी.ओ. पर भीख मांगकर 420 रुपये का डी.डी. बनाकर प्रधानमंत्री को भेजा व उनसे अनुरोध किया कि न खाऊंगा न खाने दूंगा के वादे के साथ सत्ता में आये प्रधानमंत्री को देश की जनता की गाढ़ी कमाई से दिए हुए टैक्स के पैसे की लूट खसोट बंद करें.

 

 

  •  लखनऊ जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा की मोदी सरकार न खाऊंगा न खाने दूंगा के वादे के साथ सत्ता में आई थी।
  • लेकिन आज बिलकुल उसका उल्टा हो रहा है।
  • भाजपा सरकार सत्ता में आने के बाद खाओ और खाने दो की नीति पे चल रही है।
  • उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार खा भी रही है और अपने उद्योगपति बंधुओं को खाने की खुली छुट भी दे रही है।
  • वैभव माहेश्वरी ने कहा कि यू पी ए सरकार जिन विमानों की खरीद के लिए 450 करोड़ रुपये प्रति विमान खर्च कर रही थी।
  • उसी विमान को मोदी सरकार 1650 करोड़ रुपये प्रति विमान की दर से खरीद रही है।

5000 करोड़ लेकर भागने की फ़िराक में रोटोमैक कंपनी का मालिक

  • साथ ही साथ अनिल अम्बानी की कंपनी को कलपुर्जे बनाने के लिए 22 हजार करोड़ रुपये का ठेका दिया जा रहा है।
  • जो कि मात्र 2 महीने पहले ही बनी थी।
  • जबकि HAL जैसी कंपनी जिसने आजादी के बाद से देश के लिए लगभग सभी लड़ाकू विमान बनाए हैं।
  • उसके अनुभव को नजरअंदाज किया जा रहा है।
  • जिस तरह से मात्र दो महीने पहले बनी कंपनी को इतना बड़ा ठेका दे दिया जाता है।
  • उससे तो ऐसा लगता है इस कंपनी को मात्र इसी घोटाले को अंजाम देने के उद्द्येश्य से बनाया गया था।

असल राम भक्त शिवसेना में आ रहे है : ठाकुर अनिल सिंह

  • इन सब बातों से स्पष्ट है कि राफेल विमान की खरीद के जरिये एक बड़े घोटले को अंजाम दिया जा रहा है।
  • प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह कहा कि मोदी सरकार को देश को बताना चाहिए कि आखिर क्या कारण है कि जिन विमानों की खरीद 450 करोड़ रुपये प्रति विमान की दर से हो रही थी उन्ही विमानों को 1650 करोड़ रुपये प्रति विमान की दर से क्यों ख़रीदा जा रहा है ?
  • उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज में अघोषित आपातकाल है।
  • जिसमें कोई भी सरकार के निर्णय पर ऊँगली नहीं उठा सकता और यदि कोई ऐसा करता भी है तो उसे देशद्रोही करार दे दिया जाता है।

अवध प्रान्त अध्यक्षा ब्रजकुमारी सिंह ने कहा कि राफेल डील पर सवाल उठाने पर मोदी सरकार के इशारे पर अनिल अम्बानी ने जिस तरह से आम आदमी पार्टी के सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह पर 5000 करोड़ रुपये का अब तक सबसे बड़ा मानहानि का दावा किया है उससे यह स्पष्ट है कि मोदी सरकार पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली हुई है और विरोधियों को निशाना बना रही है

  • उन्होंने रिलायंस ग्रुप के मालिक अनिल अंबानी पर निशाना साधते हुए कहा कि अनिल अंबानी में हिम्मत है तो रविवार को उत्तर प्रदेश के हजारों कार्यकर्ताओं ने रॉफेल घोटाले पर उनका नाम लेते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त की, उन सभी के खिलाफ 5000 करोड़ का मानहानि का मुकद्दमा दर्ज कराए।
  • आम आदमी को बंदर घुड़की न दें, घोटालेबाजों के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाते रहेंगे।
  • किसी भी कीमत पर आम आदमी की आवाज को दबने नही दिया जाएगा।
  • प्रदर्शन में जिला सचिव एस पी बागी, प्रीतपाल सिंह सलूजा, बालगोविंद वर्मा,  अभिषेक यादव,  पी एल सोनी , राजू यादव, आरिफ़ बसारवी ,डीसी राय, कमर अव्वास, रेहान गनी, मो ओवैस हरीश चौधरी,  मो तकी, कृपा निधान, गिरजेश वर्मा,राजधारी प्रजापति, प्रदीप अस्थाना सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए ।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें