Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी ने राज्यसभा में उठाया पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा

Aap Leader Sanjay Singh

Aap Leader Sanjay Singh

आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने देश भर के सरकारी कर्मचारियों की मांग पर पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा प्रमुखता से स्पेशल मेंशन नोटिस के जरिये जोरदार तरीके से उठाया । आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह देश के उच्च सदन में आम आदमी के मुद्दों को लगातार उठाकर उनका मजबूत प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ।

आम आदमी पार्टी के नेता ने पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाया:

सांसद संजय सिंह ने सदन में स्पेशल मेंशन नोटिस के जरिये सरकारी कर्मचारियो के लिए पुरानी पेंशन स्कीम पुनः लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा  कि कर्मचारियों की पेंशन शेयर मार्किट इन्वेस्टमेंट से कोई लाभ नही होगा । शेयर मार्केट के उतार चढ़ाव उनकी जमा-पूँजी के लिए जोखिम भरी  साबित होगी।
2004 के बाद नियुक्त हुए सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेन्शन बंद कर दी गयी है अथवा नयी पेन्शन स्कीम के मुताबिक़ उनकी आय का दस प्रतिशत हिस्सा प्राइवट कम्पनियों द्वारा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने का प्रावधान लागू कर दिया गया है। यह पेन्शन स्कीम सरकारी कर्मचारियों के लिए अन्यायपूर्ण है|

नए पेंशन स्कीम को अन्यायपूर्ण बताया:

एनपीएस के अनुसार, एक कर्मचारी इस्तीफा देने के बाद भी सेवानिवृत्ति तक इस संचित फंड के 20% से अधिक नहीं निकाल सकता है अथवा तीन साल की सर्विस के बाद ही वह बहुत ही गम्भीर स्थितियों में अपने योगदान का 25% हिस्सा वापस ले सकता है|
“एनपीएस के मुताबिक़, रिटायअर्मेंट के बाद मिलने वाली 60% धनराश कर योग्य होगा एवं उसके अलावा 40% कॉर्पस अनिवार्य रूप से एक वार्षिकी खरीदने के लिए उपयोग किया जाना चाहिए। ऐसे में संजय सिंह ने सरकार से सवाल किया कि किस व्यवस्था के हित के लिए काम किया जा रहा है – सरकारी कर्मचारी या प्राइवट कम्पनियाँ ?”
ऐसे में सरकारी कर्मचारियों के हित के लिए 2004 से पहले की पेंशन को बहाल करना ही सार्थक कदम है।
कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को प्रमुखता से देश के उच्च सदन में उठाये जाने पर तमाम कर्मचारी संगठनों ने आम आदमी पार्टी एवम सांसद संजय सिंह का आभार व्यक्त किया है । 

उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश ने डुबो दी किसानों की नैया, पूरा खेत जलमग्न

Related posts

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

kumar Rahul
7 years ago

मेरठ-कारोबारी की बेटी ने राष्ट्रपति और पीएम से लगाई गुहार

kumar Rahul
7 years ago

मड़ियांव थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुईं कई घटनाओं में पुलिस की लचर कार्रवाई से नाराज करीब 300 सामाजिक कार्यकर्ता आज दोपहर 2:30 बजे मड़ियांव थाने का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version