सर्व शिक्षा अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जल्द ही एक योजना के माध्यम से अंग्रेजी सिखाने का कार्यक्रम(aao angrezi sikhen) शुरू किया गया है, जिसके तहत करीब 46 हजार स्कूलों के बच्चे को इससे सीधा फायदा मिलेगा। यह कार्यक्रम यूनिसेफ की मदद से शुरू किया जा रहा है।
तैयार किये गए 60 एपिसोड(aao angrezi sikhen):
- यूनिसेफ की मदद से बच्चों को रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से इंग्लिश सिखाने की योजना शुरू हो चुकी है।
- जिसके लिए सर्व शिक्षा अभियान लखनऊ ने ‘आओ अंग्रेजी सीखें’ प्रोजेक्ट के तहत 60 एपिसोड तैयार किये हैं।
- योजना के तहत कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार 17 जुलाई से शुरू हो चुकी है।
- कार्यक्रम सुबह 10.45 बजे से 11.00 बजे तक प्रसारित किया जायेगा।
45 हजार हायर प्राइमरी और 746 कस्तूरबा गाँधी आवासीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को लाभ(aao angrezi sikhen):
- सर्व शिक्षा अभियान के इस कार्यक्रम से करीब 45 हजार हायर प्राइमरी और,
- 746 कस्तूरबा गाँधी आवासीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को लाभ पहुंचेगा।
- फिलहाल कार्यक्रम की शुरुआत 6th क्लास के लिए शुरू की गयी है।
एपिसोडों को सुन-बोलने और लिखने की प्रैक्टिस कर रहे हैं बच्चे(aao angrezi sikhen):
- इस परियोजना के निदेशक डॉ० वेद्पति मिश्र ने इस मामले में जानकारी दी।
- उन्होंने बताया कि, हर एपिसोड 15-15 मिनट का बनाया गया है।
- जिसे बच्चे अपने अध्यापक की देख-रेख में रेडियो पर सुनने के बाद बोलने और लिखने की प्रैक्टिस करते हैं।
- कार्यक्रम का ज्यादा फोकस अंग्रेजी पर है जिसके तहत सभी 75 जिलों की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर को ट्रेनिंग दी गयी है।
- यह ट्रेनिंग 28 जून से 6 जुलाई तक चार-चार बैच में दी गयी है।
ये भी पढ़ें: विस्फोटक ‘बम’ से विपक्ष ने ‘योगी सरकार’ पर बोला हमला!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें