भदोही -जनपद में ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीद में स्वास्थ्य विभाग पर मनमानी का आरोप लगा है आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने
भदोही
भदोही जनपद में ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीद में स्वास्थ्य विभाग पर मनमानी का आरोप लगा है आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने लखनऊ में पत्रकारों से कहा कि भदोही में 54000 की दर से ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीद हुई है जबकि 30 किलोमीटर दूर मिर्ज़ापुर में बारह हजार 500 की दर से सिलेंडर खरीदे गए उन्होंने आरोप लगाया कि जो सिलेंडर खरीदे गए वह ऑक्सीजन नही बल्कि नाइट्रोजन सिलेंडर थे वही इसको लेकर सीएमओ ने सफाई दी है सीएमओ ने कहा कि पिछले वर्ष की पहली लहर में 40 सिलेंडर 54000 की दर से प्रति सिलेंडर खरीदा गया था वह दर शासन से निर्धारित थी।इस बार 19500 की दर से ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीदा गया है।
भदोही जनपद में ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर हो रही धांधली से स्वास्थ्य विभाग पर लगातार कई सवाल खड़े हो रहे हैं बीते दिनों कोविड एल टू अस्पताल में सिलेंडर की सप्लाई करने वाला सप्लायर ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते पकड़ा गया था वही अब एक बार फिर अत्यधिक कीमत में ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीद का आरोप लगा है । भदोही जनपद की सीएमओ से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना की पहली लहर में 40 ऑक्सीजन सिलेंडर 54000 की दर से खरीदे गए थे उन्हीने दावा किया कि वह दर शासन से निर्धारित थी वहीं उन्होंने यह बताया कि जो सिलेंडर खरीदने के बाद रिफिल कराने गए तो पता लगा था कि वह नाइट्रोजन सिलेंडर है उसके बाद उन सिलेंडरों को वापस किया गया था। जानकारी करने पर यह भी पता लगा कि इस वर्ष पुरानी दर 54000 के हिसाब से ही ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने की मांग की गई थी जिसको लेकर जिलाधिकारी ने सीडीओ को जांच भी सौंपी थी सीएमओ ने बताया कि इस वर्ष 19500 की कीमत में ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीद करना तय किया गया है 135 सिलेंडर इस दूसरी लहर के लिए खरीदने थे जिसमे 91 आ गए है 44 सिलेंडर आना बाकी है उन्होंने कहा कि अभी पेमेंट नही की गई है पेमेंट 19500 की दर से होगी।
Report – Anant