स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण गोरखपुर के (aap burned effigy) बी.आर.डी मेडिकल कालेज में हुई 56 मौतों के विरोध में बीते शनिवार को आम आदमी पार्टी यूथ विंग के अवध प्रान्त सह प्रभारी कमर अव्वास एवं लखनऊ जिला संयोजक तुषार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य महानिदेशालय पर इकठ्ठे होकर विभाग एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला भी जलाया।
पर्दाफाश: ऑक्सीजन सप्लाई पर जिन्दा मरीजों की गई थी जान!
सीएम के इस्तीफे की मांग
- जिला संयोजक गौरव माहेश्वरी ने बच्चों की मौतों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे राज्य सरकार की संवेदनशीलता का पता चलता है।
- उन्होंने कहा कि इन मौतों के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है।
- भाजपा के नेता घटना की जांच एवं जिम्मेदार अधिकारीयों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के बजाय घटना को भ्रामक बता रहे हैं।
- ये प्रदेश की जनता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
- उन्होंने मांग की है इस भयानक त्रासदी के लिय जिम्मेदार मुख्यमंत्री योगी जी को नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।
34 बच्चों की मौत: नोटिस पर नोटिस देने के बाद भी नहीं चेते जिम्मेदार!
50-50 लाख रूपये सहायता राशि दी जाये
- जिला प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने इस घटना के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को एसी त्रासदी की पुनरावृति से रोकने हेतु प्रभावी कदम उठाये जाए।
- जिससे निर्दोष जनता की जान बचाई जा सके।
- उन्होंने सरकार से मांग की है कि मृतकों के परिवार को 50-50 लाख रूपये की सहयोग राशि दी जानी चाहिए।
शूटिंग चैम्पियनशिप 2017 में सम्मानित किये गए पुलिसकर्मी!
- अवध प्रान्त यूथ विंग के सह प्रभारी कमर अव्वास ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में घोर लापरवाही है।
- चरम सीमा पर भ्रष्टाचार व्याप्त है।
- स्वास्थ्य विभाग के तमाम बढे अफसर, रसूखदार नेता इस भ्रस्टाचार में शामिल हैं।
- जिसकी वजह से किसी अप्रिय घटना की निष्पक्ष तरीके से जांच नहीं हो पाती है।
- प्रदर्शन में अवध प्रान्त सचिव राजेश सिंह, जिला सचिव एस.पी.बागी, नजरुल हक़, कमर अव्वास, तुषार श्रीवास्तव, अजय गुप्ता, वंशराज दुबे, देश दीपक सिंह, राजू यादव, शशिकांत, अभिषेक, पवन, दुर्गेश चौधरी, (aap burned effigy) मो.सिराज, के के श्रीवास्तव, किश्वर जहां, जीतू सैनी सहित कई कार्यकर्त्ता शामिल हुए।
इंटरनेशनल यूथ डे पर युवाओं ने ‘Pride Rally’ निकाली!