किंग जार्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय (केजीएमयू) में बीते बुधवार की रात महिला तीमारदार के साथ हुए गैंग रेप की घटना (gangrape incident) पर आज आम आदमी पार्टी की यूथ विंग ने अवध प्रान्त के सह प्रभारी कमर अव्वास के नेतृत्व में कुलपति का पुतला जलाकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।
सुरक्षा-व्यवस्था पर खड़े हो रहे सवाल
- जिला प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पिछले कई दिनों से मेडिकल कालेज केजीएमयू में महिलाओं के साथ बलात्कार होने की घटना आम हो गई है।
- बीते बुधवार को केजीएमयू के शताव्दी अस्पताल में महिला तीमारदार के साथ लिफ्ट मैंन व दो सुरक्षा कर्मियों द्वारा गैंग रेप की घटना को अंजाम देकर संस्थान की सुरक्षा-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें- केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल में लिफ्टमैन ने महिला से किया गैंगरेप!
- अस्पताल प्रशासन प्राइवेट एजेंसियों से मोटी वसूली कर बिना वेरिफिकेशन के संविदा कर्मचारियों को संस्थान में तैनाती दे देता है।
- जिससे अपराधिक (gangrape incident) प्रवृत्ति के लोग भी नौकरी पाकर खुद के लिए भी सुरक्षित शरण बना लेते हैं। पूर्व में हुई घटनाओं से भी कुलपति ने कोई सबक नहीं लिया है।
- जिसकी वजह से संस्थान के अंदर ऐसे अपराधियों का मनोवल बढ़ गया है।
- पार्टी ने इस प्रकरण पर कुलपति से मांग की है कि रेप करने वाले अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाएं और संस्थान में महिलाओं की सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जाएं।
- जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो सके।
- यदि कुलपति ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तब पार्टी आन्दोलन के अगले चरण की कार्यवाही करने के लिए बाध्य होगी।
ये भी पढ़ें- अब केजीएमयू में कैंटीन संचालक ने युवती से किया रेप!
केजीएमयू में कदम-कदम पर भ्रष्टाचार
- अवध प्रान्त यूथ विंग के सह प्रभारी कमर अव्वास ने कहा कि केजीएमयू में कदम-कदम पर भ्रष्टाचार है।
- इस भ्रष्टाचार के कारण प्रदेश भर से आये हुए मरीजों को हर दिन तकलीफों से जूझना पड़ता है।
- संस्थान को दवाइयां, जांच मशीने खरीदने के लिए करोड़ों रुपये का बजट मिलता है लेकिन बजट का 80% हिस्सा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है।
ये भी पढ़ें- पत्नी का कटा हुआ सिर हाथ में लेकर पुलिस चौकी पहुंचा पति!
- जिसमें केजीएमयू के बड़े बड़े अधिकारियों से लेकर राजनेता तक शामिल हैं।
- उत्तर प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए पार्टी ने स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष की शुरुआत कर दी है।
- इसमें शामिल भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करने के लिए आन्दोलन को और तेज किया जाएगा।
- कुलपति के पुतला दहन में प्रमुख रूप से यूथ विंग के जिला अध्यक्ष तुषार श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, वंशराज दुबे, अभिषेक गोस्वामी, देश दीपक, प्रोनित छावड़ा, ब्रजेश तिवारी, अजय गुप्ता, शशिकांत, सनी मिर्जा, अभय गुप्ता सहित (gangrape incident) कई कार्यकर्ता शामिल हुए।
ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री गायत्री सहित कई प्रमुख लोगों के तोड़े जाएंगे निर्माण!