इलाहाबाद में मामूली विवाद में लाठी, डंडों व ईटों से हमला कर हत्या के मामले में इलाहबाद में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और उन पर सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की।
योगी के कुशासन में प्रदेश का कोना-कोना असुरक्षित
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने योगी सरकार की ध्वस्त कानून व्यवस्था पर एक बार फिर से जोरदार हमला करते हुए कहा मुख्यमंत्री योगी के कुशासन में प्रदेश का कोना-कोना असुरक्षित हो गया है। भगवा झंडा लेकर घूम रहे अपराधियों को सरकार में संरक्षण मिल रहा है जिसकी वजह से उनके हौसले बुलंद हैं। उन्होंने इलाहाबाद में एलएलबी के छात्र की मामूली से बात पर बेरहमी से हत्या करने वाले हत्यारों को सख्त से सख्त सजा मिले, इसकी मांग की है।
मुख्यमंत्री से तत्काल पद से इस्तीफ़ा देने की मांग
उन्होंने योगी सरकार की पुलिस कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया, कहा यदि पुलिस समय पर आ जाती तो छात्र की जान बच सकती थी। पुलिस दोषियों को पकड़ने की बजाय घटना की लीपापोती करने का प्रयास कर रही है। लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने की वजह से योगी की पुलिस को मजबूरी में कार्यवाही करनी पड़ी। योगी सरकार के कुशासन में पुलिस का ये रवैया प्रदेश की जनता के लिय बेहद चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार कानून व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और किसानों की कर्ज माफ़ी के मुद्दों पर 100 प्रतिशत फेल हो चुकी है। अक्षम मुख्यमंत्री योगी नैतिकता के आधार पर तत्काल अपने पद से इस्तीफ़ा दें।