आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पिछले दिनों ऑटो सेक्टर में लाखों लोग बेरोजगार हो गए।

बड़े पैमाने पर खनन,पारले, मारुति अशोक लेलैंड इनको अपना प्रोडक्शन बंद करना पड़ा वित्त मंत्री जी कह रहीं हैं ओला ऊबर के कारण ऐसा हुआ मंदी आई

पीयूष गोयल जी आइंस्टीन का सिद्धांत समझा रहे हैं ।

साढ़े 4 लाख करोड़ रुपए हमारी अर्थव्यवस्था को घाटा हुआ ।gst के बाद टैक्स कलेक्शन बंद हुआ। डॉलर 72 सोना 40 हजार के करीब पहुंच गया।

मंत्रियों के बयान हमारी गरीबी बेरोजगारी का मजाक उड़ा रहे हैं।

चर्चा मन्दिर मस्जिद अगड़ा पिछड़े पर हो रही है।

15 सितम्बर से aap ने अभियान चलाया है सदस्यता का ।आगे जानकारी साझा करेंगे ।

पहला चुनाव दिल्ली के बाद जिला पंचायत और bdc पर लड़ेंगे

Nrc par

योगी बाबा बिना कुछ जाने समझे ,18 लाख हिंदुओ को आपने असम में विदेशी घोषित कर दिया ।

आपने असम में रहरहे मूल नागरिकों को विदेशी घोषित किया अब कह रहे हैं यूपी में भी NRC लाएंगे ।मजाक बना रखा है

देश भुखमरी में जा रहा है।

आप 18 लाख लोगों के लिए कालोनी बनाएंगे रहने खाने का इंतजाम करेंगे हमारे आपके पैसे से ।

मोटर व्हीकल एक्ट

.वसूली का एक तरीका मिल गया है पुलिस वालों को ट्रैफिक नियमो का पालन हो फाइन लगाइए डेढ़ लाख के ट्रैक्टर का 2 लाख का चालान कौन मानेगा

योगी सरकार के 30 महीने पूरे होने पर

8 साल 10 साल की बच्चियों से ब्लात्कार हो रहा है ।इनकाउंटर लूट हत्या की खबरे मिलती हैं

योगी बाबा खुश हो सकते हैं ।अगस्त के महीने में मौत का संवेदनहीन बयान दिया था ।

योगी बाबा का नारा है नमक रोटी खिलाएंगे मन्दिर वहीं बनाएंगे

रोजगार पर

ऑटो सेक्टर की मंदी में सरकार की नीतियाँ जिम्मेदार हैं युवा नही
गंगवार के बयान पर शर्म आती है ।चपरासी की नौकरी के लिए phd वाले आवेदन करते हैं

राम मन्दिर पर

सुप्रीम कोर्ट ने 18 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी हो जानी चाहिए

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें