Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

योगी राज में गड्ढों का विकास हो रहा है न कि सड़कों का: सांसद संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने 25 जून से 8 जुलाई तक अपनी जन अधिकार पद यात्रा करने के बाद आज लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता की. इस प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि अपनी 250 किमोमीटर की पद यात्रा के दौरान उन्होंने योगी सरकार में दर बदर भटक करे किसानों और बुनकरों के हाल जाने. 

संजय सिंह ने योगी सरकार को घेरा:

आम आदमी पार्टी ने प्रदेश स्तर पर जन अधिकार पदयात्रा की शुरुआत की थी. इसके तहत 25 जून से 8 जुलाई तक 250 किलोमीटर की जन अधिकार पदयात्रा की गयी. इसी यात्रा का कल समापन हुआ. जिसके बाद आज पार्टी नेता और सांसद संजय सिंह ने लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में इस पद यात्रा के जरिये भाजपा सरकार को निशाना बयाना

आप सांसद ने बताया कि पिछले साल जून में सीएम योगी ने दावा किया था कि यूपी की सारी सड़के गड्डामुक्त होंगी. उन्होंने कहा कि योगी राज में गड्डों का विकास हो रहा है न कि सड़कों का. बता दें कि सीएम योगी ने 48 दिनों में प्रदेश को गड्डा मुक्त करने का एलान किया था. जिसके बाद संजय सिंह ने आज इस बात को लेकर योगी सरकार पर ये ब्यान दिया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में गड्ढों का विकास हुआ है, इस बात का उदाहरण पूर्वांचल में देखने को मिलता है.

किसानों के हालतों पर उठाये सवाल:

वहीं किसानों पर बात करते हुए कहा कि लगभग 20 गाँव के 3500 किसान मुआवजे के नाम पर दर दर भटक रहे है. उन्होंने कहा कि पूरे पदयात्रा के दौरान कोई भी किसान ऐसा नही मिला जिसका 1 लाख का कर्ज माफ हुआ

संजय सिंह ने ये भी बताया कि बनारस और मऊ में बुनकरों का हाल बेहाल है. उन्होंने कहा कि बुनकर बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर हैं.

उन्होंने अपनी जनाधिकार पदयात्रा के दौरान पुरानी पेंसन की बहाली, शिक्षा मित्र, आगनबाडी, किसान बदहाली जैसे मुद्दों को उठाया.

सांसद ने कहा कि कई करोड़ खर्च करने के बाद भी गंगा अभी तक साफ नहीं हुई हैं. कानून व्यवस्था को लेकर भी संजय सिंह ने प्रदेश सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि यूपी में बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अब तो जेल में भी गोलियां चल रही हैं.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था के मामले में फेल हो गया है. यूपी में पूरी तरह जंगलराज व्याप्त है. इसी के साथ सीएम योगी के दावों को खोखला बताते हुए कहा कि योगी सरकार का अपराधमुक्त दावा फेल साबित हुआ है.

सचिवालयकर्मियों ने IAS आंद्रा वामसी के खिलाफ किया प्रदर्शन

Related posts

Hardoi Crime : आपसी बातचीत के दौरान हुई कहासुनी में कोटेदार ने एक युवक को उतारा मौत के घाट

Desk Reporter
4 years ago

मथुरा में आईपीएल टी-20 मैच में सट्टा लगाते चार गिरफ्तार

Sudhir Kumar
6 years ago

PM के कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं को जुटाने के फरमान पर रोक

Mohammad Zahid
7 years ago
Exit mobile version