देश में इस समय जो खबरें सामने आ रही हैं, वो पूरे देश को शर्मसार और महिला सुरक्षा के झूठे दावों का खोखला सच है. बिहार के मुजफ्फरपुर के बालिका आश्रय गृह में लडकियों के साथ हो रहे देह व्यापार का मसला अभी थमा भी नहीं था कि यूपी के देवरिया से भी ऐसा ही शर्मनाक वाक्या फिर एक बार निकल कर आ गया जो महिलाओं और बच्चियों की तारतार होती इज्जत के जरिये प्रशासन की लापरवाही और पैसों के लिए मानवता भूल चुके गैर सरकारी संगठनों को आइना दिखाती है.
मुजफ्फरनगर के बाद देवरिया के बालिका आश्रय गृह में देह व्यापार:
इस घटना के संज्ञान में आने के बाद यहाँ योगी सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए न केवल देवरिया के डीएम को बर्खास्त कर दिया बल्कि पीड़ित लड़कियों से बात कर पूरे मामलें की जाँच रिपोर्ट मांगी हैं. वहीं प्रशासन ने भी प्रदेश के हर संरक्षण गृह में निरीक्षण के आदेश दिए हैं.
इस सब के बीच राजनीतिक बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया हैं. इस क्रम में आज मुजफ्फरपुर और देवरिया में बच्चियों के आश्रयगृहों की घटनाओं पर आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया.
इको गार्डन में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन:
राजधानी लखनऊ स्थित इको गार्डन में आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने जमा होकर सरकार के खिलाफ और ऐसी भयावर घटना के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए धरना प्रदर्शन किया.
उन्होंने सरकारी संरक्षण में हो रहे बलात्कार और उत्पीड़न जैसी घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को फाँसी दिए जाने की मांग की.
प्रदर्शन के दौरान आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने महिला सुरक्षा और उनके प्रति हो रहे अपराध के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
‘आप’ सांसद संजय सिंह ने भाजपा सरकार को घेरा:
इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इस मामले को लेकर योगी सरकार को घेरा। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश की कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी हैं। राज्य में महिलाएं और बेटियां कतई सुरक्षित नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि आये दिन महिलाओं और बेटियों के साथ हो रहे बलात्कार, गैंगरेप, हत्या, लूट, डकैती, अपहरण इस बात का जीता जगता उदाहरण हैं।
आप सांसद ने कहा कि राजभवन के सामने हाईटेक जोन में कैश वैन लूट के बाद देवरिया की घटना ने पूरे देश में यूपी को शर्मसार कर दिया है। योगी सरकार के लिए इससे शर्मनाक बात और क्या होगी।