प्रधानमंत्री मोदी 28 जुलाई को लखनऊ आ रहे है. पीएम के दौरे को लेकर प्रशासन की तरफ से तमाम तैयारियां की जा रही है. मगर अब आम आदमी पार्टी ने इस दौरे को लेकर करोड़ों रुपये खर्च होने पर सवाल उठाये है.
घाटे में चल रहा निगम करोड़ों खर्च कर रहा:
व्यापार प्रकोष्ट के प्रदेश महासचिव गौरव माहेश्वरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की 29 जुलाई को पीएम की मौजूदगी में होने वाले स्मार्ट सिटी कार्यशाला के लिए लक्ज़री कारे और सजावट के नाम पर करोड़ों रुपये उड़ाने की तैयारी हो रही है. वित्तीय घाटो से जूझ रहे भ्रष्ट नगर निगम के पास विकास कार्यो और अपने कर्मचारियो को तनख्वाह देने हेतु धन नहीं मगर निगम जनता की गाढ़ी कमाई से भरे गए टैक्स के रुपयों का दुरूपयोग करके प्रधानमंत्री की ब्रांडिंग पर करोड़ों खर्च कर रहा है.
टेंडर से पहले ही लाइट लग चुकी है:
आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया की शहर में सजावट के लिए एल.ई.डी. लाइट लग रही है जिसमे पूर्व में इन्वेस्टर समिट के दौरान नगर निगम के अधिकारीगण घोटाला कर चुके है और इस बार भी टेंडर से पहले ही लाइट लग चुकी है जो की फिर से सवालों के घेरे में है. प्रधानमन्त्री के आगमन से पहले लखनऊ नगर निगम जोरशोर से तयारियो में जुटा हुआ है |शहर के महंगे होटलों में कमरे बुक कराये जा रहे है तो दूसरी तरफ लक्ज़री कारो की बुकिंग हो रही है |
कर्मचारियो की तनख्वाह के लिए पैसे नहीं मगर पीएम की ब्रांडिंग के लिए जनता के पैसे का दुरूपयोग:
आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश के व्यापार प्रकोष्ठ के महासचिव गौरव माहेश्वरी ने कहा की एक तरफ तो लखनऊ नगर निगम वित्तीय घाटो से जूझ रहा है और दूसरी तरफ जनता की गाडी कमाई से भरे गए टैक्स के रुपयों की बर्बादी की जा रही है | लखनऊ नगर निगम के पास विकास कार्यो के लिए रुपया नहीं है | न तो निगम अपने ठेकेदारों के भुगतान कर पा रहा है और न ही अपने कर्मचारियो की तनख्वाह समय पर दे पा रहा है तो ऐसे में प्रधानमन्त्री की ब्रांडिंग के लिए जनता के रुपयों का दुरूपयोग क्यों हो रहा है ? आज भी शहर जर्जर हालातो से जूझ रहा है | न तो सड़के गड्ढामुक्त हो पायी है और न ही साफ़-सफाई को लेकर कोई प्लानिंग है | ऐसे में यह स्मार्ट सिटी के नाम पर हो रही कार्यशाला मात्र दिखावा है और आने वाले लोकसभा चुनावों से पहले एक ढकोसला है | आज तक स्मार्ट सिटी के नाम पर सिर्फ दिखावा हुआ है |
ब्रांडिंग के बजाये विकास कार्यों में लगाते पैसा:
आम आदमी पार्टी के गौरव माहेश्वरी ने कहा की भाजपा सरकार को इस तरह से जनता के विकास कार्यो के लिए अवांटित धन का दुरपयोग बंद करना चाहिए | जितने रूपये इस कार्यशाला में खर्च किये जा रहे है उसको सड़क, स्कूल, अस्पताल को बेहतर बनाने में खर्च करना चाहिए था |