वाराणसी : आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को वाराणसी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह वाराणसी में आम आदमी पार्टी के द्वारा निकाली जा रही तिरंगा संकल्प यात्रा का नेतृत्व करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन वाराणसी पुलिस ने उन्हें बिना परमिशन रैली करने से मना किया और जब वह नहीं माने तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह को पुलिस ने गणेशपुर तरना के पास बाबतपुर एयरपोर्ट रोड पर रोका और हिरासत
( AAP Sanjay Singh Detained ) में ले लिया। हिरासत के दौरान संजय सिंह पुलिसकर्मियों पर गुस्सा हो रहे थे और बार-बार अपने हिरासत में लिये जाने के आदेश की कॉपी मांग रहे थे।
माननीय सभापति जी मुझे गैरकानूनी ढंग से वाराणसी शिवपुर में भारी पुलिस बल के साथ रोका गया है मेरे साथ कोई भी घटना घटित हो सकती है कृपया तत्काल हस्तक्षेप करें। pic.twitter.com/6oxdFTQBcG
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 21, 2021
वाराणसी पुलिस का कहना है कि आप की इस तिरंगा यात्रा के लिए जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिली थी। उसके बावजूद आप नेता संजय सिंह तिरंगा यात्रा निकालने की जिद कर रहे थे।
तिरंगा संकल्प यात्रा में शामिल होने वाराणसी जा रहे AAP सांसद @SanjayAzadSln जी को योगी प्रशासन ने रोका।
CM Yogi बताइए, भारत में तिरंगा यात्रा नहीं निकालेंगे तो कहां निकालेंगे? 🇮🇳#Tiranga_Virodhi_BJP pic.twitter.com/B8aJxjAv81
— AAP (@AamAadmiParty) October 21, 2021
संजय सिंह का आरोप है कि वाराणसी में सभी पार्टियां रैली करती है, सबको परमिशन मिलता है। किसी भी नेता को यहां से नहीं रोका जाता है। तब आखिर मुझे किस आधार पर और किस कानून के तहत पुलिस के द्वारा रोका जा रहा है। मैं राजसभा का सांसद हूं, मैं कहां जा रहा हूं, किस काम से यहां आया हूं, इससे पुलिस को कोई मतलब नहीं होना चाहिए। लेकिन यह सब योगी सरकार के इशारे पर हो रहा है। मुझे हिरासत के आदेश की कॉपी तक नहीं दी जा रही है। ये कैसा लॉ एंड ऑर्डर है।