प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा काले झंडे दिखाने के प्लान पर पुलिस ने पानी फेर दिया। आप कार्यकर्ता काले झंडे लेकर रैली स्थल की तरफ जा ही रहे थे कि कैपिटल तिराहे के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान पुलिस की उनसे नोक झोंक भी हुई।
पुलिस से हुई झड़प
- आप के जिला संयोजक गौरव माहेश्वरी ने बताया कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले से,
- 50 दिन में उत्पन्न हुई गंभीर जनसमस्याओं एवं अपने चहते उधोगपतियों को लाभ पहुचाने के लिए आठ लाख करोड़ के महाघोटाले के खिलाफ,
- आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कल लखनऊ में होने वाली प्रधानमंत्री की रैली का विरोध करने और काले झंडे एवं स्लोगन लिखी तख्तिया दिखाकर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग करने जा रहे थे।
- पार्टी कार्यकर्ता नगर निगम के सामने एकत्रित होकर निकले लेकिन कैपिटल तिराहे के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया और आगे नहीं जाने दिया।
- इस दौरान आप कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोक झोक भी हुई। अगले चुनाव में जनता अपना बदला जरूर लेगी।