Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गंगा की दुर्दशा को लेकर चल रहे आंदोलन को मिला ‘आप’ का समर्थन

'AAP' Support for ongoing movement on plight of Ganga

AAP leader sanjay singh accept alliance 2019 election against bjp

गंगा की दुर्दशा से आहत एवं सभी सहायक नदियों की अविरलता और निर्मलता सुनिश्चित करवाने, नदियों में हो रहे औधोगिक/नगरीय प्रदूषण को रोकने, हिमालय क्षेत्र में संचालित एवं प्रस्तावित सभी बाँध परियोजनाओं पर पूरी तरह रोक साथ ही हिमालय क्षेत्र में वन कटान और पत्थर खनन पर पूरी तरह से रोक की मांगों को लेकर आईआईटी कानपुर के सेवानिवृत्त प्रोफेसर, प्रसिद्ध पर्यावरण विज्ञानी 90 वर्षीय स्वामीज्ञान स्वरुप सानंद उर्फ़ जी.डी. अग्रवाल बनारस के अस्सी घाट पर पिछले 14 दिनों से आमरण अनशन कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने स्वामी ज्ञानस्वरुप सानंद की मांगों को जायज बताते हुए उनको समर्थन देने की बात कही है।

मोदी सरकार ने गंगा की सफाई के नाम पर सिर्फ कागजों पर खर्च किया हजारों करोड़

आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी, सांसद संजय सिंह ने कहा कि पार्टी की ओर से स्वामी ज्ञानस्वरुप सानंद की गंगा की सफाई सहित सभी मांगों का समर्थन करते हैं क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने कहा था कि मै आया नहीं हूँ, मुझे माँ गंगा ने बुलाया है। चुनाव जीतने और प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने माँ का नाम लेना ही बंद कर दिया है। गंगा की सफाई के नाम पर केंद्र सरकार ने सिर्फ कागजों पर हजारों करोड़ रुपया खर्च किया, वास्तविक रूप से कोई काम नहीं किया गया, जिसकी वजह से गंगा की दुर्गति हो रही है। भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है, चुनाव के समय भाजपा ने जितने वादे किये थे उनमें से किसी पर भी काम सही तरीके से नहीं हुआ है।

संजय सिंह ने कहा कि अविरलता सुनिश्चित करने के लिए बाँध और बैराजों को लेकर गंगा के अनुकूल नीतिगत निर्णय जरुरी है। छोटी नदियों के पुनर्जीवन पर भी कोई ठोस काम नहीं दिखाई दे रहा है। स्वामी ज्ञानस्वरुप सानंद की मांगों पर केंद्र सरकार को तत्काल उचित कार्यवाही करनी चाहिये।

पूर्वांचल प्रांत के अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि स्वामी ज्ञानस्वरुप सानंद हमेशा गंगा की सफाई के मुद्दे को उठाते रहे हैं और पिछले 14 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं, उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट हो रही है। गंगा के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा सरकार ने इस मुद्दे से अपने आपको कतई अलग कर लिया है इसीलिये बुधवार को अस्सी घाट से कुछ दूरी पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के मुखिया योगी ने भूखे-प्यासे गंगा की अविरलता और निर्मलता की मांग करने वाले स्वामी ज्ञानस्वरुप सानंद से बातचीत करना भी उचित नहीं समझा।

ये भी पढ़ें- संस्कृति राय हत्याकांड: तीन संदिग्धों का नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग कराएगी पुलिस

ये भी पढ़ें- लखनऊ में लगेगी चंद्रशेखर आजाद की 100 फीट ऊंची प्रतिमा

ये भी पढ़ें- बच्चों को पढ़ाएं या पहले झाड़ू लगाकर फावड़ा से कूड़ा उठायें गुरूजी

ये भी पढ़ें- इंदिरा नगर: नगर निगम ने सड़क पर ही बना दिए शौचालय

ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह सहयोग करें, 20 दिन में लिया जाये आवाज का नमूना : कोर्ट

ये भी पढ़ें- पिकनिक स्पॉट जंगल में किशोरी से गैंगरेप: पशु प्रेमियों की सूझबूझ से पकड़े गए आरोपी

ये भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार पलटने से भाजपा विधायक गनर सहित घायल

ये भी पढ़ें- गोरखपुर: जिला जेल (कारागार) में एसएसपी और डीएम ने किया औचक निरीक्षण

Related posts

यूपी बोर्ड परीक्षा 2017: शुरू हुआ नकल का दौर, व्यवस्थाएं हुईं धड़ाम!

Sudhir Kumar
8 years ago

कड़ाके की ठंड में गरीबों का मसीहा बन रहा पीड़ित सेवा समाज

kumar Rahul
7 years ago

श्रीकांत शर्मा: देश की शान्ति व्यवस्था न बिगाड़ें मायावती!

Mohammad Zahid
7 years ago
Exit mobile version