आईपीएस अधिकारी के तबादले पर आप का योगी सरकार पर तीखा वार
Desk Reporter
लखनऊ | प्रदेश मे हुए 69000 शिक्षक भर्ती के घोटाले को उजागर करने वाले आईपीएस अधिकारी के तबादले पर आप ने योगी सरकार पर तीखे सवाल उठाय।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षक भर्ती घोटाले को उजागर करने वाले अधिकारी को पुरस्कार दिए जाने के बजाय योगी सरकार ने तबादला कर प्रतीक्षारत कर दण्डित करने का काम किया है ।
रातों रात ईमानदार अधिकारी के तबादले से प्रतिभागी छात्र और अधिकारियों में रोष है ।
प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रस्टाचार चरमसीमा पर व्याप्त है, भ्रस्टाचारी सरकार के संरक्षण में फल फूल रहे है ।
भर्ती घोटाले में शामिल रैकेट का भंडाफोड़ करने वाले आईपीएस अधिकारी के तबादले और प्रतीक्षारत किये जाने से साफ होता है कि योगी सरकार भ्रस्टाचारियों के साथ मिली है और प्रदेश में अधिकारियों को निष्पक्ष तरीके से काम नहीं करने दिया जा रहा है ।
मुख्यमंत्री योगी की इस कार्यवाही से यूपी के ईमानदार अधिकारियों का मनोबल गिरा है ।