Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आरक्षण समर्थक कांशीराम स्मृति उपवन में 1 अप्रैल को भरेंगे हुंकार

aarakshan bachao samvidhan bachao Maha rally at 1st April in lucknow

aarakshan bachao samvidhan bachao Maha rally at 1st April in lucknow

नमो बुद्धाय जन सेवा समिति के तत्वाधान में आगामी 1 अप्रैल, 2018 दिन रविवार को संविधान बचाओ आरक्षण बचाओं महारैली मान्यवर काशीराम स्मृति उपवन में आयोजित की गई है। जिसकी तैयारी को लेकर अम्बेडकर महासभा में प्रदेश के सभी आरक्षण समर्थक व कार्मिक संगठन एक मंच पर दिखाई दिये। यह पहला मौका है जब प्रदेश के सभी कार्मिक संगठन आरक्षण को बचाने व लोकसभा में पदोन्नति बिल पास कराने को लेकर एक साथ गैर राजनीतिक विकल्प के तौर पर बहराइच की सांसद सावित्री बाई फुले के नेतृत्व में एक साथ एक मंच पर दिखायी दिये।

बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर महासभा के जिस मंच पर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति, उप्र के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा द्वारा प्रदेश के सभी संगठनों के मुखिया को संविधान व आरक्षण को बचाने की शपथ दिलायी गयी। 1 अप्रैल, 2018 की रैली में हुंकार भरने का आहवान किया गया। उसी मंच पर समय-समय पर महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल व प्रदेश के अनेकों मुख्यमंत्रियों सहित सभी दलों के नेताओं ने समय-समय पर भाग लिया था। जिनके सामने दलित समस्याओं को महासभा द्वारा उठाया गया था।

सांसद सावित्री बाई फुले ने हुंकार भरते हुए कहा कि मैं सांसद हूं सब जानती हूं लोकसभा व राज्यसभा के दोनों सदनों में जो हो रहा है, उससे कहीं न कहीं संविधान कमजोर हो रहा है। चाहे पिछड़े वर्ग के हितों का बिल हो या फिर लोकसभा में लम्बित पदोन्नति में आरक्षण बिल हो, कोई भी पार्टी इसे पास नहीं कराना चाहती। मुझे सांसद बने रहने व टिकट की कोई चिन्ता नहीं है, मुझे संविधान व आरक्षण को बचाने की चिन्ता है। अपने समाज के लिये हमने अपना घर-बार छोड़ दिया है, अब हमारा एक ही लक्ष्य है कि दलित व पिछड़े वर्ग के लोगों को एकजुट करके उनके अधिकारों को उन्हें दिलाया जाये। 1 अप्रैल, 2018 को होने वाले महारैली इतिहास लिखेगी, जिसमें पूरे देश से बाबा साहब के अनुयायी भाग ले रहे हैं।

डॉ. भीमराव अम्बेडकर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल, डॉ. रामशब्द जैसवारा, आरपी केन, श्याम लाल, अजय कुमार, बनी सिंह, लेखराम, अशोक सोनकर, डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के अध्यक्ष भवन नाथ पासवान, भागीदारी आन्दोलन के पीसी कुरील, एससीएसटी रेलवे इम्प्लाइज के मण्डल अध्यक्ष आरपी राव सहित प्रदेश के अनेकों कार्मिक व सामाजिक संगठनों के मुखियाओं ने एक साथ एक अप्रैल की हुंकार रैली को सफल बनाने का आहवान किया। प्रदेश के सभी आरक्षण समर्थकों से अपील की कि जब तक वह एक जुट होकर एक मंच पर नहीं आयेंगे तब तक बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा दिया गया संवैधानिक अधिकार बचने वाला नहीं है।

महारैली के आयोजक नमो बुद्धाय जन सेवा समिति के संस्थापक/अध्यक्ष अक्षयवर नाथ कनौजिया ने सभी संगठनों को मजबूती से रैली को सफल बनाने के लिये जी जान से जुटने का आहवान किया। लखनऊ जिला प्रशासन द्वारा रैली की अनुमति मिल चुकी है। सभी को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाते हुए सविधान व आरक्षण को बचाने में अपना योगदान देने का अब समय आ गया है और लखनऊ में हुंकार भरना है।

ये भी पढ़ें- योगी को सीएम और केशव को डिप्टी सीएम बनाने का रिटर्न गिफ्ट देगी जनता

Related posts

सपा महासचिव रामगोपाल यादव का बयान- एनकाउंटर पर बोले फर्जी एनकाउंटर हो रहे सीएम की भाषा सही नहीं, कासगंज में अंकित की मौत हिन्दू की गोली से हुई मुसलमानों पर अत्याचार होंगे हम चुप नहीं बैठेंगे.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अपर जिला जज की कार्यप्रणाली से भड़का अधिवक्ताओं में आक्रोश, दिनों से न्याय भवन के मेंन गेट पर कर रहे हैं उग्र प्रदर्शन, अधिवक्ताओं ने लगाये अपर जिला जज पर गंभीर आरोप, धरना प्रदर्शन पर पहुंचे सदर एसडीएम व सीओ।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लखनऊ :-राजस्व वसूली के सम्बंध में ज़िलाधिकारी द्वारा बुलाई गई बैठक में बड़ी कार्यवाही के आदेश ।

Desk
2 years ago
Exit mobile version