घोसी से लड़ा था विधानसभा चुनाव :

बाहुबली मुख्तार अंसारी अपने बेटे अब्बास अंसारी को राजनीति में स्थापित करने में लगे हुए हैं। अब्बास अंसारी को मऊ की घोसी सीट से बसपा ने उतारा था मगर वो हार गये था। मगर बसपा ने एक बार फिर से 2019 के चुनाव में अब्बास अंसारी को उतारने की तैयारी कर ली है। बसपा सुप्रीमों मायावती की आजमगढ़ में हुई रैली की तैयारी भी उसी ने की थी। भले घोसी से चुनाव अब्बास अंसारी हार गये हों मगर फिर भी उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर इलाके में बसपा को मजबूत करना शुरू कर दिया है। वे लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं और बसपा को मजबूत करने के लिए जमीन तैयार कर रहे हैं।

2019 में मिल सकता है टिकट :

बसपा के युवा नेता और मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी इन दिनों पूर्वांचल में सभी की जुबान पर चढ़े हुए हैं। मऊ जिले में हुआ निकाय चुनाव में सपा-भाजपा को धूल चटाने के बाद फिर से अब्बास अंसारी लोकसभा चुनाव के लिए सक्रिय हो गये हैं। बीते दिनों अब्बास अंसारी ने मऊ से सपा-भाजपा के करीब 25 सभासदों को बसपा में शामिल करा दिया था। अब्बास के इस काम के बाद से  सपा-भाजपा नेतृत्व को बड़ा सकता लगा है। घोसी में 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मजबूती से अब्बास अंसारी तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों से खबर है कि घोसी लोकसभा से अब्बास को बसपा का टिकट दिया जा सकता है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें