अयोध्या धार्मिक नगरी के करीब पांच हजार मंदिरो के मठ-मंदिरों के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए।
अयोध्या धार्मिक नगरी के करीब पांच हजार मंदिरो के मठ-मंदिरों के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए।
कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक बार में पांच लोगो को प्रवेश मिल रहा है।
अयोध्या के संतों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह बिना वैक्सिनेशन के मंदिरों में भगवान का दर्शन करने ना आयें।
संतो ने अपील की है कि जो लोग मंदिरों में दर्शन के लिए आए, सभी को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए।भक्तों को मास्क-सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए भगवान के दर्शन-पूजन करने होंगे।
मठ-मंदिरों में एक बार में 5 ही श्रद्धालु भगवान का दर्शन कर सकेंगे।
वही आज से राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी सहित सभी धार्मिक स्थलों के कपाट खोल दिये गए।
बाहरी श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु 72 घंटे पहले की कोविड निगेटिव कि रिपोर्ट होना आवश्यक है।
अयोध्या के मंदिरों में भक्त दिखायी दे रहे है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए प्रशासन की टीम सक्रिय नजर आ रही है।
वही मंदिर की तरफ से भी भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है।
वही मंदिरों में दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन कर कोरोनावायरस समूल नाश की प्रार्थना की है।
हनुमानगढ़ी महंत राजू दास ने बताया कि वह 5000 से ज्यादा लोगों ने हनुमानगढ़ी प्रदर्शन किया है और लगभग शाम तक 50000 लोगों के दर्शन करने की उम्मीद है.
उन्होंने अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह कोविड-19 की वैक्सीन जरूर लगवाएं जिससे सभी सुरक्षित रहे।
करीब 1 महीने बाद अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी भगवान का दर्शन कर खुशी जाहिर की।
साथ ही हनुमानगढ़ी पर बजरंगबली से प्रार्थना की है कि कोरोना संक्रमण देश से जल्द जल्द मुक्त हो।
Report – Vinod