मोहनलालगंज निवासी एक विवाहिता ने दहेज में दस लाख रूपये की माँग को लेकर ससुरालीजनों द्वारा पिटाई करने के साथ ही दो देवरों पर बंधक बनाकर दुराचार के प्रयास का आरोप लगाते हुये मोहनलालगंज कोतवाली में तहरीर दी थी। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर सास-ससुर,चचिया ससुर व दो देवरों के विरुद्ध गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी थी।लेकिन अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें : उत्कल रेल हादसा: अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज!
दहेज़ के लिए कर रहे थे प्रताड़ित
- मोहनलालगंज में एक विवाहिता ने पुलिस को ससुरालीजनों के खिलाफ तहरीर दी है।
- विवाहिता ने आरोप लगाते हुये बताया उसके पति पकंज तिवारी सेना में तैनात हैं।
- पति की गैरमौजूदगी में ससुर बद्री प्रसाद, सास ऊषा तिवारी चचिया ससुर अमरेश तिवारी आये दिन प्रताड़ित करते हैं।
- इनके साथ ही ननद नीलम ने दहेज में दस लाख रूपये व प्लाट की माँग को लेकर बीते रविवार को उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी थी।
- उसने ससुरालीजनों द्वारा बुरी तरह पिटाई किये जाने की बात अपने पिता को बताई थी।
- जिससे नाराज उसके देवर धीरज तिवारी व सूरज तिवारी ने उसको कमरे में बन्धक बनाकर दुराचार का प्रयास किया था।
- उसके पिता-माता व भाई बचाने आये तो ससुरालीजनों ने उनकी भी बुरी तरह पिटाई कर दी थी।
क्या कहता हैं जिम्मेदार
- मामले की जांच इंस्पेक्टर धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा को सौंपी गयी है।
- उन्होंने बताया विवाहिता कि महिला की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
- तहरीर में सास,ससुर,ननद चचिया ससुर,दो देवरों के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है।
- लेकिन, वहीँ पीड़िता का कहना है की ससुरालीजनों पर अब तक कोई ठोस कारवाही नहीं की गयी है।
ये भी पढ़ें : वीडियो: स्वीट हाऊस संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज ,जांच शुरू!