सपा नेता नरेश अग्रवाल (naresh agrawal) के हिन्दू देवी-देवताओं को शराब से जोड़कर दिए गए बयान से प्रदेश भर में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में सपा कार्यालय में हुई बैठक के दौरान देवी देवताओं को गाली देने वाले नरेश अग्रवाल को मंच की पहली पंक्ति में अतिरिक्त सम्मान दिया जा रहा है. जबकि इस बैठक में अहमद हसन जैसे सीनियर नेता पीछे बैठे नज़र आये.

abuser get front seat in samajwadi party uttar pradesh
abuser get front seat in samajwadi party uttar pradesh

भगवान पर की टिप्पणी :

  • साल 1991 में अयोध्या के आन्दोलन के समय ही रामभक्तो ने जेल में ये लाइने लिखी थी.
  • सपा नेता के विवादित बयान के बाद ही भारतीय जनता पार्टी ने भी उन्हें घेरना शुरू कर दिया था.
  • बीजेपी ने कहा कि नरेश अग्रवाल ने हिन्दू देवी-देवताओं का संसद के अंदर अपमान किया है.
  • इसी के बाद ही राज्यसभा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है।
  • नरेश अग्रवाल के इस बयान को राज्यसभा की कार्रवाही से हटा दिया गया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें