सपा नेता नरेश अग्रवाल (naresh agrawal) के हिन्दू देवी-देवताओं को शराब से जोड़कर दिए गए बयान से प्रदेश भर में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में सपा कार्यालय में हुई बैठक के दौरान देवी देवताओं को गाली देने वाले नरेश अग्रवाल को मंच की पहली पंक्ति में अतिरिक्त सम्मान दिया जा रहा है. जबकि इस बैठक में अहमद हसन जैसे सीनियर नेता पीछे बैठे नज़र आये.

भगवान पर की टिप्पणी :
- विपक्षी दलों के साथ ही समाजवादी पार्टी ने भी सरकार को सभी सदनों में घेरना शुरू कर दिया था.
- समाजवादी पार्टी के संसद सदस्य लगातार सरकार को कई मुद्दों पर घेरने में लगे हुए थे.
- इस बीच समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने हैरान करने वाला बयान दे दिया.
- उन्होंने शराब के नामो से भगवान के रूपों की तुलना करते हुए संसद में बयान दिया.
- ‘विस्की में विष्णु बसें,रम में श्रीराम,जिन में माता जानकी और ठर्रे में हनुमान, रामचंद्र की जय’
- उन्होंने सीधे तौर पर भगवान के नाम पर गलत काम कर रहे लोगो पर सरकार पर हमला किया.
- नरेश अग्रवाल ने कहा कि कुछ लोग हिन्दू धर्म के कट्टर ठेकेदार बन कर बैठ गये है.
- साल 1991 में अयोध्या के आन्दोलन के समय ही रामभक्तो ने जेल में ये लाइने लिखी थी.
- सपा नेता के विवादित बयान के बाद ही भारतीय जनता पार्टी ने भी उन्हें घेरना शुरू कर दिया था.
- बीजेपी ने कहा कि नरेश अग्रवाल ने हिन्दू देवी-देवताओं का संसद के अंदर अपमान किया है.
- इसी के बाद ही राज्यसभा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है।
- नरेश अग्रवाल के इस बयान को राज्यसभा की कार्रवाही से हटा दिया गया था.