अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शुक्रवार को जहां एक ओर बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए पात्र दिया,तो वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक की व्यस्था ठीक रखने वाले पुलिस बूथों में घड़े का वितरण किया।

संगठन मंत्री अभिलाष मिश्रा ने कहा कि पानी बचाओ पानी पिलाओ अभियान के तहत आसमान में उड़ने वाले पक्षियों की पानी के अभाव में होने वाली मौतों से निजात मिल सके। इतनी भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए पानी पीने का एक अच्छा रास्ता चुना है। पक्षियों को इधर-उधर भटकना न पड़े।

उन्होंने कहा कि धूप में खड़े हमारी ट्रैफिक व्यवस्था संभालने वाले पुलिस कर्मियों को भी काफी समय तक प्यासा रहना पड़ता है, इसी को ध्यान में रखते हुए राजधानी के सभी बूथों में इसका वितरण हुआ।

ABVP distributed water pot to Police booths in Lucknow-1

उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ते शहरीकरण के कारण जलस्रोत घट गये हैं इन गर्मियों में लोगों के छोटे और सामान्य कदम से सैकड़ों पक्षियों की जान बच सकती है।

अभिलाष ने कहा कि आपको बस एक कटोरी या बरतन में पीने लायक पानी अपनी बालकनी, छत, बरामदा, खिड़की, गार्डन, उद्यान या सड़क के किनारे रखना है। इससे पशुओं और पक्षियों की जान बच सकती है।

ABVP distributed water pot to Police booths in Lucknow-3

महानगर संगठन मंत्री ने अंशुल श्रीवास्तव कहा कि गर्मी धीरे-धीरे परवान चढ़ रही है। मनुष्य व पशु-पक्षी प्यास से व्याकुल हो रहे हैं। इनकी प्यास बुझाने के लिए यह व्यवस्था की गई है। साथ पुलिस बूथों में घण्टों खड़े व्यास्थापकों भी काफी समय धूप में बिताना पड़ता ऐसे में यह पात्र उनके लिए औषधि का काम करेगें।

इस मौके पर प्रदेष सह मंत्री विवेक सिंह मोनू, गुरुजीत सिंह, हर्षित, आशुतोष, नीतिश, विकास, अनुपम, राजाराम, मनीष, अंकित, प्रवीण, हैरी,प्रशांत,हेमन्त, रितेश, अमन,आशीष काका, अनुराग समेंत अनेक लोग उपास्थित रहे।

 

ABVP distributed water pot to Police booths in Lucknow-2

 

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में मुठभेड़: अपहृत इंजीनियर बरामद, 3 बदमाश गिरफ्तार दो सिपाही घायल

ये भी पढ़ें- वाराणसी: अब बाबतपुर रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर की प्लेट गिरने से हड़कंप

ये भी पढ़ें- गस्त पर निकले सिपाहियों को स्कार्पियो ने टक्कर मारी, एक की मौत दूसरा गंभीर

ये भी पढ़ें- डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने लखनऊ नगर आयुक्त का पदभार ग्रहण किया

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: 8वीं की छात्रा को बंधक बनाकर रात भर किया रेप

ये भी पढ़ें- वैष्णो देवी से लौट रही इनोवा कार पलटी, बर्थडे ब्वॉय सहित 3 लोगों की मौत 5 घायल

ये भी पढ़ें- एबीवीपी ने पुलिस बूथ और पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए बांटे जलपात्र

ये भी पढ़ें- कैराना-नूरपुर की हार पर भाजपा विधायक का फेसबुक पोस्ट वायरल

ये भी पढ़ें- मर रहे किसान और जवान, जुमलों से अपनी पीठ थपथपा रही मोदी सरकार : शेखर

ये भी पढ़ें- पुलिस ने रोजेदार वोटरों पर बरसाई लाठियां, एक की कूल्हे की हड्डी टूटी

ये भी पढ़ें- दोपहर 1 बजे तक कैराना में 30.61 % और नूरपुर में 33 % मतदान

ये भी पढ़ें- कैराना उपचुनाव: पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच पथराव, फायरिंग

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पत्रकार पर डीएम कार्यालय के बाहर गुंडों ने किया जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- हरदोई: डीलर चला रहा अतरौली थाना, दर्जनों पीड़ितों की नहीं दर्ज हो रही FIR

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें