उत्तर प्रदेश में निजी पब्लिक स्कूलों तथा कॉलेजों द्वारा अवैध वसूली , मनमानी फीस तथा कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा अनेक प्रकार से धन उगाही रुकने का नाम नही ले रही. इस बात से नाराज़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ‘एबीवीपी’ के कार्यकर्ता ने आंदोलन छेड़ते हुए शुक्रवार 7 अप्रैल को लखनऊ जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
मनमानी नही रुकी तो एबीवीपी करेगा बड़ा आंदोलन-
- यूपी में निजी स्कूलों तथा कॉलेजों द्वारा अवैध वसूली , मनमानी फीस वसूली जा रही है.
- यही नही कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा अनेक प्रकार से धन उगाही का काम लगातार किया जा रहा है.
- गौरतलब हो कि 4 अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूली की मनमानी रोकने के लिए नियमावली बनाई जाने की बात भी कही थी.
- ऐसे में आज निजी स्कूलों द्वारा की जा रही अवैध वसूली को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
#लखनऊ जिला अधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट पर एबीवीपी द्वारा पब्लिक स्कूलों की अवैध वसूली को लेकर प्रदर्शन ! pic.twitter.com/JxJFXygxAQ
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 7, 2017
- प्रदशन के दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘शिक्षा का बाजारीकरण बंद करो’ के नारे लगाये.
- ये प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या एबीवीपी कार्यकर्ता लखनऊ कलेक्ट्रेट पर इकठ्ठा हुए.
- बता दें कि एबीवीपी द्वारा पिछले 2 सप्ताह से पब्लिक स्कूलों के खिलाफ आंदोलन कर रहा है.
- एबीवीपी की मांग है कि जिला प्रशासन पब्लिक स्कूल की मनमानी को रोके.
- विद्यार्थी परिषद का कहना है कि अगर जिला प्रशासन पब्लिक स्कूल की मनमानी नही रोकेगा तो और भी बड़ा आंदोलन किया जायेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें