बसपा पूर्वमंत्री हाजी याकूब की हंटरवाली बेटी आसमा की गुंडागर्दी और स्कूल में पिटाई के मामले में शुक्रवार 14 जुलाई को ABVP कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया. बता दें कि ABVP कार्यकर्ताओं ने आज हाजी याकूब की हंटरवाली बेटी आसमा की गिरफ्तारी नही होने के विरोध में स्कूल की तालाबंदी कर स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया. यही नही इस मामले में ABVP कार्यकर्ता आसमा और उसके गुर्गों के खिलाफ FIR भी कराएँगे.
MPGS स्कूल को पुलिस ने भेजा था कल कारण बताओ नोटिस-
- बसपा पूर्वमंत्री हाजी याकूब की हंटरवाली बेटी की गुंडागर्दी के मामले में पुलिस ने MPGS स्कूल को कारण बताओ नोटिस भेजा है.
- दरअसल वारदात के वक़्त संचालक ताराचंद शास्त्री हमलावरों के साथ थे.
- यही नही मामले को दबाने की जुगत में स्कूल द्वारा 24 घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई.
- इसके साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस को शास्त्री ने स्कूल से टरका दिया था.
- जिसके चलते स्कूल में गुंडागर्दी में शास्त्री की भूमिका की पुलिस जांच करेगी.
याकूब फैमिली के और 3 छात्र MPSG स्कूल से निकाले गए-
- पूर्वमंत्री हाजी याकूब की हंटरवाली बेटी की फरारी के मामले में MPSG स्कूल से याकूब फैमिली के 3 छात्र और निकाले गए.
- निकाले गए छात्रों में हंटरवाली आसमा के 2 बेटे शामिल है.
- आसमा के इन दोनों बेटों ने अपनी माँ के साथ गर्ल्स विंग में घुसकर गुंडागर्दी की थी.
- गौरतलब हो कि गर्ल्स विंग की 3 छात्राएं पहले ही निष्कासित की जा चुकी है.
हंटर से छात्राओं को पीटने वाले तनवीर ,शादाब सहित 6 गिरफ्तार-
https://youtu.be/j9g1xm55s-E
- मेरठ पब्लिक गर्ल्स विंग स्कूल में हंटर से टीचर और बच्चों की पिटाई के मामले में सदर बाजार थाना पुलिस ने आज सुबह सीसीटीवी के आधार पर दो और आरोपी गिरफ्तार किए.
- आरोपियों का नाम तनवीर और शादाब बताया जा रहा है.
- बता दें कि ये दोनों आरोपी सीसीटीवी फुटेज में हंटर वाली महिला के साथ साफ दिखाई दे रहे हैं.
- इस मामले में अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं.
- बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.
- इंस्पेक्टर सदर बाजार पंकज पंत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला बसपा के पूर्व मंत्री हाजी याकूब के परिवार से जुड़ा है.
- इस दौरान एसपी सिटी मेरठ मान सिंह चौहान ने बताया कि हाजी याकूब की बेटी के द्वारा स्कूल में की गई गुंडागर्दी के मामले में अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं.
- बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है.
ये है पूरा मामला-
https://youtu.be/Yt5FHvLbHM4
- मेरठ सिटी के पब्लिक स्कूल फ़ॉर गर्ल्स में दबंगई का मामला सामने आया है.
- बता दें कि ये दबंगई बसपा के पूर्व मंत्री हाजी याकूब के परिजनों द्वारा की गई.
ये भी पढ़ें :वीडियो: मेरठ में 15 घंटे के भीतर फिर डबल मर्डर से सनसनी!
- हाजी याकूब के परिजनों ने स्कूल में घुसकर न केवल टीचर बल्कि छात्राओं को भी पीटा.
- गौरतलब हो किहाजी याकूब के परिजनों ने पिटाई के लिए चाबुक का इस्तेमाल किया.
- स्कूल में लगे CCTV कैमरे में हमलावरों के हाथ में चाबुक साफ़ देखा जा सकता है.
- ये पिटाई हाजी याकूब कुरैशी के भाई युसूफ कुरैशी के बेटे की पत्नी द्वारा कराइ गई है.
ये भी पढ़ें :मेरठ में निर्दलीय पार्षद की गोली मारकर हत्या!
- बता दें कि कुरैशी के भाई के बेटे की पत्नी करीब दर्जन भर गुर्गों के साथ स्कूल पहुंची थी.
- मारपीट के दौरान बच्चियों का सर दीवार में भी लड़ाया गया.
- जिससे कई बच्चियों को गंभीर चोटें भी आई.
- इस दौरान कई बच्चियां दहशत में आकार बेहोश तक हो गईं.
- गौरतलब हो कि मासूम बच्चियों के साथ की गई इस वारदात को लेकर पोस्को एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जा सकती है.
- इस मारपीट का शिकार हुई छात्रा के परिजनों ने इस मामले में थाने में तहरीर दे दी है.
ये भी पढ़ें:अखिलेश के 5 साल: घाटे का बजट पेश करती रही सरकार!
स्कूल कि पीटीआई ने मारा था याकूब कुरैशी की पौत्री की तमाचा-
- जानकारी के अनुसार बसपा के पूर्व मंत्री की पौत्री वेस्ट एंड रोड स्थित मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल की छात्रा है.
- बताते है कि शुक्रवार को उक्त छात्रा अपनी एक सहेली के साथ क्लास बंक मार गई थी जिस पर शनिवार को स्कूल की पीटीआई रीमा त्यागी से पुछताज कर एक तमाचा जड दिया गया.
- शनिवार की शाम को भी पूर्व मंत्री के गुर्गो नें स्कूल परिसर में जमकर तोड़ फोड़ की.
- साथ ही सोमवार को भुगतने की धमकी भी दी.
- बताते है कि आज उक्त नेता की पुत्रवधु जोंगा, सफारी, विटारा ब्रिजा और इंडिवर गाड़ियों में सवार दर्जन भर हथियारबंद युवकों के साथ हाथ में हंटर लेकर स्कूल आ धमकी.
ये भी पढ़ें:बजट सत्र में ‘स्वामी बम’ को विपक्ष ने बनाया हथियार!
- बताया जाता है कि स्कूल में जबरन दाखिल हुए युवकों और महिला ने क्लास से टीचर और कुछ बच्चों को निकालकर उनकी पिटाई कर डाली बताते है कि दबंग महिला द्वारा स्कूल की चार टीचरों के साथ गेटमैन व कई छात्राओं की पिटाई कर डाली.
- यह नजारा देखकर स्कूली की बाकी छात्राएं डर गई तथा वह क्लास में छिप गई.
- हालांकि घटना की जानकारी के बाद डायल 100 की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन वह भी बिना किसी कार्यवाही के वापस लौट गई.
ये भी पढ़ें:RLD को विधानसभा का घेराव करने से पुलिस ने रोका!
- घटना की पुष्टी करने से पहले तो स्कूल प्रबंधन बचता रहा किंतु जब छात्राओं के अभिभावकों द्वारा मंगलवार को अपनी बच्चियों को स्कूल न भेजे जाने की बात कही तो स्कूल प्रबंधन हरकत में आया.
- वहीं स्कूल के गार्ड फूल सिंह ने घटना की पुष्टी करते हुए कहा कि कुछ युवकों ने आज स्कूल में हंगामा काटा है.
मिर्जापुर में डबल मर्डर: 12 घंटे में 6 हत्याओं से थर्राया यूपी!