रिटायर्ड दारोगा की बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में बाराबंकी की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले की आईओ अनीता तिवारी ने आरोपी पति फुरकान के भाई सफान को गिरफ्तार किया है। सफान की गिरफ्तारी IPC की धारा 313 के तहत की गई है। आपको बता दें कि पति फुरकान के भाई सफान भी पीड़ित लड़की की तहरीर में आरोपी था। लड़के वाले लगातार दबंगों के साथ मिलकर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिसके बाद से रियायर्ड दरोगा सैय्यद नईम अहमद कर्रार लगातार दर-दर ठोंकरें खाकर इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।
आरोपी की बंदर घुड़की से नहीं डरी लेडी सिंघम
इस मामले की आईओ अनीता तिवारी अपनी टीम के साथ जब नगर कोतवाली क्षेत्र में पोस्टमार्टम हॉउस के सामने सफान को गिरफ्तार करने पहुंची तो उस समय जमकर ड्रामा देखने को मिला। पहले तो फुरकान के भाई सफान ने अनीता तिवारी को सहयोग नहीं किया और धमकाने की कोशिश की पुलिस का कहना है कि सफान के साथ गाड़ी में बैठे एक और शख्स ने भी पुलिसिया कार्रवाई में बाधा पहुंचाने की कोशिश की। लेकिन फिर अनीता तिवारी ने अपनी टीम के साथ सफान को गिरफ्तार किया। उसे थाने लेकर आईं इस दौरान हुए ड्रामे के चलते रात में सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
ये है पूरा प्रकरण
दरअसल ये पूरा मामला बाराबंकी जिले की नगर कोतवाली के अंतर्गत रफीनगर मोहल्ले के निवासी एक रियायर्ड दरोगा सैय्यद, नईम, अहमद, कर्रार की बेटी से जुड़ा है। सैय्यद नईम अहमद कर्रार ने अपनी बेटी की शादी 14 नवंबर 2016 को फुरकान मकसूद किदवाई पुत्र रिजवान महफूज किदवाई से की थी। शादी के बाद से ही लड़की के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करते थे। यहां तक कि ससुराल वालों के जुल्मों के चलते लड़की के पेट में ही उसका तीन महीने का बच्चा मर गया।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=qU-0NnydbAI&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/05/Untitled-6-copy-19.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]