उत्तर प्रदेश के हाथरस जिला में शुक्रवार सुबह उस समय बड़ा हादसा टल गया जब भारी बारिश के चलते मेंडू रेलवे स्टेशन व मेंडू रेलवे फाटक के बीच रेलवे ट्रैक की मिट्टी धंस गई और ट्रेन चालक ने सूझबूझ के चलते पहले ही ट्रेन रोक ली। इसकी जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों की मदद से मिटटी डलवाकर रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करवाया।
जानकारी के मुताबिक, मामला पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा-कासगंज ट्रैक का है। यहां शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा होने से बचा। भारी बारिश के कारण यहां रेलवे ट्रैक के पास मिट्टी धंस गई। सुबह 9 बजे वाली पैसेंजर ट्रेनों को हाथरस सिटी व मेंडू पर रोका गया। जेसीबी मशीन व लेबर बुला कर मरम्मत का काम शुरू कराया गया। लगभग दो घंटे तक ट्रैक प्रभावित रहा। रेलवे ट्रैक को सपोर्ट देने के बाद ट्रेन कॉशन लेकर निकली गईं। घटना की जानकारी देरी से हुई तब तक मथुरा-कासगंज पैसेंजर व दो मालगाड़ी गुजर चुकी थीं। गेटमैन को सबसे पहले घटना की जानकारी हुई। उसने स्टेशन मास्टर मेंडू को अवगत कराया। स्टेशन मास्टर ने रेलवे इंजीनियर को सूचना दी। रेलवे के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए।